Logo

Hisar Airport Inauguration : प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन कर अम्बेडकर जयंती पर हिसार-अयोध्या उड़ान को रवाना किया।

हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन: ये उन्नयन उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में हवाई यात्रा को सस्ता और सुलभ बनाना है।

👤 Samachaar Desk 14 Apr 2025 01:24 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती पर हरियाणा को दी कई विकास परियोजनाओं की सौगात, हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या की पहली उड़ान रवाना

अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा का दौरा कर राज्य को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने बहुप्रतीक्षित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार का उद्घाटन किया, जो न केवल क्षेत्र के विकास को गति देगा, बल्कि हरियाणा को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर हवाई संपर्क भी प्रदान करेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने हिसार से अयोध्या के लिए पहली व्यावसायिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह उड़ान UDAN योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के अंतर्गत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ना और हवाई यात्रा को आम जनता के लिए किफायती बनाना है।

हिसार एयरपोर्ट का विकास लंबे समय से प्रतीक्षित था। अब यह एयरपोर्ट हरियाणा के नागरिकों को नजदीकी बड़े शहरों से जोड़ने के साथ-साथ व्यापार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर भी प्रदान करेगा। अयोध्या के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध मजबूत होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर हिसार एयरपोर्ट पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी। Economic Times के अनुसार, इस आधुनिक टर्मिनल भवन पर 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसमें शामिल होंगे:

  • एक अत्याधुनिक पैसेंजर टर्मिनल
  • एक कार्गो टर्मिनल
  • एक उन्नत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावर
  • हिसार एयरपोर्ट से अब नियमित उड़ानों की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। निर्धारित योजना के अनुसार:
  • अयोध्या के लिए सप्ताह में दो बार उड़ानें चलेंगी
  • जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन बार उड़ानें उपलब्ध होंगी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “अंबेडकर जयंती पर देश को एक और विकास का उपहार मिला है। डॉ. अंबेडकर ने हमेशा समावेशी विकास की बात की थी, और UDAN योजना उसी दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है जो गांव-गांव तक हवाई कनेक्टिविटी पहुंचाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।”

हिसार एयरपोर्ट के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने राज्य में कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया, जिनमें सड़क निर्माण, जल आपूर्ति योजनाएं और ग्रामीण विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल थीं। इससे यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार का ध्यान केवल महानगरों तक सीमित नहीं है, बल्कि छोटे और उभरते शहरों को भी समान रूप से सशक्त बनाने पर है।

यह कदम न केवल हरियाणा को लाभान्वित करेगा, बल्कि उत्तर भारत की हवाई कनेक्टिविटी को भी नई दिशा देगा। प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास उनके 'न्यू इंडिया' विजन की ओर एक और ठोस कदम है, जो विकास, कनेक्टिविटी और समावेशी प्रगति को साकार करने की दिशा में अग्रसर है।