Logo

PM मोदी ने 34,200 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बताया भारत का सबसे बड़ा दुश्मन कौन!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के दौरान 34,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम ने आत्मनिर्भर भारत और विदेशों पर निर्भरता से मुक्ति पर जोर दिया.

👤 Samachaar Desk 20 Sep 2025 02:55 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 20 सितंबर को गुजरात के भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के दौरान देशभर के लिए कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत 34,200 करोड़ रुपये से अधिक है, जो भारत के औद्योगिक, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़ी छलांग को दर्शाती है.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन किसी अन्य देश की ताकत नहीं, बल्कि अपनी विदेशों पर निर्भरता है. इसे खत्म करके ही देश की शक्ति और स्थिरता सुनिश्चित की जा सकती है.

गुजरात के लिए 26,354 करोड़ की परियोजनाएं

पीएम मोदी ने गुजरात के लिए कुल 26,354 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें छारा पोर्ट पर HPLNG री-गैसिफिकेशन टर्मिनल, गुजरात IOCL रिफाइनरी में Acrylics & Oxo Alcohol प्रोजेक्ट और 600 मेगावाट का ग्रीन शू इनिशिएटिव शामिल हैं. इसके अलावा PM-KUSUM योजना के तहत 475 मेगावाट सोलर फीडर, 45 मेगावाट बादेली सोलर प्रोजेक्ट और कच्छ के धोरडो गांव को पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित गांव बनाने की पहल की गई है.

स्वास्थ्य और सड़क बुनियादी ढांचे में भी सुधार किया गया है. भावनगर और जामनगर के सरकारी अस्पतालों का विस्तार किया गया और 70 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का चार लेन में उन्नयन किया गया. ये परियोजनाएं राज्य और देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम योगदान देंगी.

आत्मनिर्भर भारत का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भारत विश्वबंधु की भावना से आगे बढ़ रहा है. हमारे लिए कोई बड़ा दुश्मन नहीं है, लेकिन सबसे बड़ा खतरा है दूसरों पर हमारी निर्भरता. 140 करोड़ देशवासियों का भविष्य तभी सुरक्षित है जब हम आत्मनिर्भर बनेंगे. आत्मनिर्भर भारत ही हमारी शक्ति, सम्मान और स्थिरता का आधार है.”

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और भावनगर में भव्य रोड शो भी किया. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया और सम्मानित किया. इस अवसर ने न केवल गुजरात, बल्कि पूरे देश में विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में नए आयाम स्थापित किए हैं.

यह कार्यक्रम भारत की औद्योगिक और ऊर्जा क्षमताओं को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला कदम साबित होगा.