PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम फिर से पीएम किसान योजना ने किया है. 21वीं किस्त के तहत जम्मू-कश्मीर के 8.5 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. इस मदद से प्राकृतिक आपदाओं और बारिश से प्रभावित किसानों को राहत मिली है. खबर में आगे जानिए कौन से राज्यों के किसानों को पैसा मिला, कैसे चेक करें अपना नाम और 21वीं किस्त से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी.
केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जम्मू-कश्मीर के किसानों के खाते में भेज दी है. करीब 8.5 लाख किसानों को 170 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. यह राशि हर किसान को 2,000 रुपये के रूप में दी गई है. हाल की भारी बारिश और बाढ़ से देशभर के किसान प्रभावित हुए हैं, खासकर सीमावर्ती इलाकों में. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस किस्त को अग्रिम राहत भुगतान के रूप में जारी किया है ताकि किसानों को त्वरित आर्थिक सहायता मिल सके.
जम्मू-कश्मीर के साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के किसानों को भी 21वीं किस्त के 2-2 हजार रुपये मिल चुके हैं. इससे पहले 26 सितंबर को इन तीन राज्यों के 27 लाख किसानों के खाते में 540 करोड़ रुपये भेजे गए थे. आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर “Beneficiary List” सेक्शन खोलें. वहां राज्य, जिला, उप जिला और गांव का नाम सिलेक्ट करें. इसके बाद आपके गांव के सभी किसानों की लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप देख सकते हैं कि आपके खाते में राशि आई या नहीं.
अगर आपके खाते में अब तक 21वीं किस्त नहीं आई है, तो हो सकता है आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी न हुई हो. इसे तुरंत पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपडेट कराएं, वरना अगली किस्त अटक सकती है. माना जा रहा है कि दिवाली से पहले बाकी राज्यों के किसानों को भी 2,000 रुपये की किस्त जारी कर दी जाएगी.