Aadhaar Card Benefits : आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि हर भारतीय नागरिक के लिए एक दस्तावेज बन चुका है. सरकारी योजनाओं से लेकर बैंकिंग, मोबाइल वेरिफिकेशन, टिकट बुकिंग और पहचान प्रमाण तक – हर कदम पर आधार जरूरी हो गया है. इसके बिना कई जरूरी काम अधूरे रह जाते हैं. आइए जानते हैं आधार कार्ड के 5 ऐसे उपयोग, जिनके बिना आज के समय में आगे बढ़ना मुश्किल है.
भारतीय रेलवे ने अब टिकट बुकिंग प्रक्रिया को डिजिटल और सुरक्षित बनाने के लिए आधार को जरूरी बना दिया है. 1 अक्टूबर से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यात्री का आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है. इससे फर्जी बुकिंग पर लगाम लगेगी और यात्रियों की पहचान की पुष्टि आसानी से हो सकेगी. यदि आपने अभी तक अपना आधार रेलवे अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो तुरंत करें वरना टिकट बुकिंग में परेशानी हो सकती है.
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करते समय अब आधार और पैन कार्ड का लिंक होना जरूरी है. इससे न केवल टैक्स प्रक्रिया आसान होती है, बल्कि टैक्स चोरी और फर्जी पैन कार्ड जैसी समस्याएं भी खत्म होती हैं. OTP के जरिए वेरिफिकेशन की सुविधा से ITR भरना अब पहले से कहीं ज्यादा तेज, आसान और सुरक्षित हो गया है.
पहले बैंक अकाउंट खोलने या नया सिम कार्ड लेने के लिए कई दस्तावेज और समय लगता था. अब आधार कार्ड के जरिए e-KYC प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है. चाहे नया मोबाइल नंबर चाहिए या बैंक में खाता खोलना हो, आधार से डिजिटल वेरिफिकेशन तुरंत हो जाता है, जिससे समय और कागजी झंझट दोनों से राहत मिलती है.
आधार की सबसे बड़ी ताकत है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT). अब गैस सब्सिडी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, छात्रवृत्ति या पेंशन जैसी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचता है. इससे बिचौलिए और भ्रष्टाचार खत्म हुए हैं और लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल रहा है.
आधार कार्ड अब लगभग हर जगह एड्रेस प्रूफ के रूप में मान्य है. चाहे पासपोर्ट बनवाना हो, गैस कनेक्शन चाहिए या बच्चे का एडमिशन – आधार से ये सभी काम आसान हो जाते हैं. साथ ही, इसे ऑनलाइन भी अपडेट किया जा सकता है, जिससे यह हर समय अप-टू-डेट रहता है.