एम3एम हुरुन इंडिया ने 1 अक्टूबर 2025 को भारत की सबसे अमीर हस्तियों की रिच लिस्ट 2025 जारी की, जो देश के टॉप अरबपतियों और नए बिजनेस टैलेंट की सफलता को दर्शाती है. इस साल भारत में अरबपतियों की संख्या 358 तक पहुंच गई है, जो अब तक का रिकॉर्ड है.
68 वर्षीय मुकेश अंबानी और उनका परिवार 9.55 लाख करोड़ रुपये (105 अरब डॉलर) की संपत्ति के साथ सूची में पहले स्थान पर बने हुए हैं. वहीं, गौतम अडानी (63 वर्ष) और उनका परिवार 8.15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यह सूची इस बात का सबूत है कि भारत के पारंपरिक उद्योगों में निवेश और व्यापार के अवसर आज भी मजबूत बने हुए हैं.
इस साल इतिहास रचते हुए रोशनी नादर मल्होत्रा (44 वर्ष) पहली बार टॉप-3 में शामिल हुईं. 2.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह भारत की सबसे अमीर महिला बन गईं और टॉप-10 में सबसे युवा सदस्य भी रहीं. वहीं, चेन्नई के अरविंद श्रीनिवास (31 वर्ष), जो AI स्टार्टअप Perplexity के संस्थापक हैं, 21,190 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे युवा अरबपति बने.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (59 वर्ष) पहली बार अरबपतियों की सूची में शामिल हुए. उनकी संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये आंकी गई. पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा (46 वर्ष) फिर से अरबपति बने. स्टार्टअप जगत से कैवल्य वोहरा (22 वर्ष) और आदित पालीचा जैसे युवा उद्यमियों ने भी सूची में अपनी जगह बनाई, जो भारत में नई पीढ़ी की आर्थिक शक्ति को दर्शाता है.
इस बार 1,687 व्यक्तियों को सूची में शामिल किया गया, जिनकी संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इनमें 284 नए नाम हैं. सूची में मुंबई से सबसे अधिक 451 लोग शामिल हैं, इसके बाद दिल्ली (223) और बेंगलुरु (116) हैं. 101 महिलाएं इस सूची में शामिल हैं, जिनमें 26 डॉलर अरबपति हैं. 66% लोग सेल्फ मेड हैं.
भारत के अमीरों की कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपये तक पहुंची है. टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर ने इसमें अहम योगदान दिया है. भारत में 358 डॉलर अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति देश के GDP के लगभग आधे हिस्से के बराबर है.
कुल मिलाकर, एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 यह साबित करती है कि भारत न केवल पारंपरिक उद्योगों में बल्कि स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी और बायोटेक में भी तेजी से वैश्विक स्तर पर संपत्ति सृजित कर रहा है.