Logo

राशन कार्ड धारक ध्यान दें! सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश, नहीं किया ये काम तो कट जाएगा नाम

“अगर आपने अब तक राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो सावधान! सरकार ने सख्त नियम लागू कर दिए हैं- समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं की तो आपका नाम लिस्ट से हट जाएगा और मुफ्त राशन का लाभ रुक सकता है.”

👤 Samachaar Desk 19 Jul 2025 09:46 AM

भारत सरकार की नेशनल फूड सिक्योरिटी स्कीम (NFSA) के तहत लाखों गरीब परिवारों को मुफ्त या कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन सरकार ने हाल ही में इस सुविधा में सख्त नियम लागू किए हैं. अब सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है.

ई-केवाईसी क्यों जरूरी है?

फर्जी राशन कार्ड और डुप्लीकेट लाभार्थियों को हटाने के लिए यह कदम उठाया गया है. सरकार का लक्ष्य है कि सिर्फ सही पात्र व्यक्तियों को ही सब्सिडी का लाभ मिले. ई-केवाईसी से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के जरिए पहचान सुनिश्चित होती है.

कौन-कौन से लोग प्रभावित होंगे?

जिन राशन कार्ड धारकों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनका नाम राशन कार्ड सूची से हटा दिया जाएगा. नाम कटने के बाद आपको मुफ्त राशन या सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. ई-केवाईसी कैसे करें?

ऑफलाइन प्रक्रिया:

1.⁠ ⁠अपने नजदीकी राशन डीलर या लोक सेवा केंद्र पर जाएं. 2.⁠ ⁠आधार कार्ड के जरिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराएं.

ऑनलाइन प्रक्रिया:

1.⁠ ⁠अपने राज्य के राशन कार्ड पोर्टल पर लॉगइन करें.

2.⁠ ⁠आधार नंबर डालें और ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करें.

टिप: जिनको OTP या फिंगरप्रिंट में समस्या आ रही है, वे ऑफलाइन तरीका अपनाएं.

सरकार की समय सीमा (Deadline)

सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तिथि घोषित की है. तय समय से पहले यह प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर:

राशन कार्ड निलंबित (Suspend) कर दिया जाएगा. सरकारी योजना का लाभ रुक जाएगा.