Gold-Silver Rate Today: 29 जनवरी को घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी के दाम अचानक बहुत तेजी से बढ़ गए. जैसे ही MCX पर ट्रेडिंग शुरू हुई, सोने-चांदी की कीमतें ऊपर की ओर भागने लगीं. इस तेजी ने आम खरीदार से लेकर निवेशक तक सभी को चौंका दिया.
MCX पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला सोना गुरुवार सुबह 1,69,882 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. एक दिन पहले यह सोना 1,65,915 रुपये पर बंद हुआ था. यानी मार्केट खुलते ही सोने के दाम बढ़ गए.
सुबह करीब 10 बजे तक सोना 1,80,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. थोड़ी ही देर में इसने 1,80,501 रुपये का सबसे ऊंचा स्तर भी छू लिया. मतलब एक ही दिन में सोना करीब 14 हजार रुपये महंगा हो गया.
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी जोरदार छलांग लगाई. MCX पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली चांदी करीब 4,04,879 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी. यह पिछले दिन के मुकाबले लगभग 19,500 रुपये ज्यादा थी. शुरुआती कारोबार में चांदी ने 4,07,456 रुपये प्रति किलो का ऊंचा स्तर भी देख लिया. इससे साफ है कि अब लोग सिर्फ सोने ही नहीं, चांदी में भी पैसा लगा रहे हैं.
जानकारों के मुताबिक दुनिया भर में चल रही आर्थिक परेशानियों और अनिश्चित हालात की वजह से लोग सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं. ऐसे में सोना और चांदी सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं. इसी कारण इनकी मांग बढ़ी और दाम तेजी से ऊपर चले गए.
अलग-अलग शहरों में सोने के रेट थोड़े अलग हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल दाम कुछ इस तरह हैं:
अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा संभलकर फैसला लें. दाम काफी ऊपर चल रहे हैं और आगे भी इनमें उतार-चढ़ाव हो सकता है. खरीदारी से पहले अपने शहर के ताजा रेट जरूर जांच लें.