Logo

दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता… ISI से जुड़े आतंकियों का भंडाफोड़, फरीदाबाद और उत्तर भारत से गिरफ्तार

Delhi Police Arrest: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISI से जुड़े आतंकी शहजाद भट्टी के नेटवर्क से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया. लाल किले ब्लास्ट और फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े आतंकियों का भंडाफोड़. सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर.

👤 Samachaar Desk 30 Nov 2025 03:42 PM

देश की राजधानी दिल्ली में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में तीन से अधिक आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के आतंकवादी शहजाद भट्टी के नेटवर्क से जुड़े थे. इन गिरफ्तारियों से न सिर्फ पाकिस्तान समर्थित मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि देशभर में आतंकवाद के खिलाफ सतर्कता और सुरक्षा को भी बढ़ावा मिला है.

सभी आतंकवादी उत्तर भारत के निवासी

स्पेशल सेल की जांच में सामने आया है कि ये सभी आतंकवादी उत्तर भारत के निवासी हैं. गिरफ्तार आतंकियों की पहचान मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश के रहने वाले के रूप में हुई है. बताया गया है कि ये आतंकी लंबे समय से शहजाद भट्टी के नेटवर्क में सक्रिय थे और ISI से मिली निर्देशों के अनुसार देश में हिंसा फैलाने की योजना बना रहे थे. स्पेशल सेल इन संदिग्धों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में अहम जानकारी जुटा रही है.

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मीडिया सेंटर में एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस/स्पेशल सेल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इसमें बताया गया कि शहजाद भट्टी के नेतृत्व वाला यह मॉड्यूल अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था और इसका उद्देश्य भारत में आतंक फैलाना था.

लाल किले के पास कार ब्लास्ट

दिल्ली में हाल ही में हुए लाल किले के पास कार ब्लास्ट का मामला भी इस नेटवर्क से जुड़ा हुआ पाया गया. 10 नवंबर को हुए इस ब्लास्ट में 15 लोग मारे गए थे और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जांच के दौरान सामने आया कि इस ब्लास्ट में शामिल कार को एक आतंकवादी डॉक्टर चला रहा था. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मामले की जांच में आतंकियों के तार पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों से जुड़े होने की पुष्टि की है.

देश भर में हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां देश भर में हाई अलर्ट पर हैं. आतंकियों के खिलाफ चल रही इस मुहिम में फरीदाबाद और अन्य राज्यों में कई छापेमारी की गई हैं. जांच में यह भी पता चला कि गिरफ्तार आतंकियों में से कुछ अल-कायदा की विचारधारा से प्रभावित थे, जबकि डॉक्टर उमर नबी ISIS और जैश-ए-मोहम्मद की विचारधारा से प्रभावित पाया गया.

सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की गिरफ्तारी न केवल आतंकियों के नेटवर्क को कमजोर करती है, बल्कि आम जनता और राजधानी दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद करती है. इस कार्रवाई से यह संदेश भी गया है कि भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा और सभी सुरक्षा एजेंसियां हर प्रकार की साजिशों पर पैनी नजर रख रही हैं.

इस सफलता के बाद दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को दें और सहयोग करते रहें. स्पेशल सेल का यह ऑपरेशन साबित करता है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां न सिर्फ सतर्क हैं, बल्कि आतंकियों को देश में घुसपैठ करने से रोकने में सक्षम हैं.