Logo

एक बार फिर बेकाबू हो रहा कोरोना! 5 गुना बढ़े केस, दिल्ली-मुंबई अलर्ट मोड पर

भारत में एक बार फिर कोरोना ने सर उठाना शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सक्रिय मामलों की संख्या 2,710 पहुंच गई है. सबसे अधिक केस केरल से सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी संक्रमण फैल रहा है.

👤 Sagar 31 May 2025 11:34 AM

कुछ महीनों की शांति के बाद कोरोना वायरस एक बार फिर देश में दस्तक दे चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 2,710 तक पहुंच गई है. सबसे अधिक मामले केरल (1,147) से सामने आए हैं, जबकि महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी संक्रमण का असर दिखाई देने लगा है.

कौन-कहां कितना प्रभावित?

केरल- 1,147 मामले

महाराष्ट्र- 424 मामले

दिल्ली- 294 मामले

गुजरात- 223 मामले

कर्नाटक और तमिलनाडु- 148-148 मामले

पश्चिम बंगाल- 116 मामले

मिजोरम- 7 महीने बाद दो मामले

24 घंटे में 7 मौतें बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है. अकेले महाराष्ट्र में दो, जबकि दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु से एक-एक मौत की खबर आई है. इस साल अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या 22 हो चुकी है.

नए वेरिएंट्स ने बढ़ाई चिंता

विशेषज्ञों के मुताबिक, दो नए ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट – LF.7 और NB.1.8.1 – इस बढ़ोतरी की वजह हो सकते हैं। हालांकि, अब तक WHO ने इन्हें 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' (VOC) या 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' (VOI) की कैटेगरी में नहीं रखा है। देश में अब भी सबसे अधिक प्रभावी वेरिएंट JN.1 ही माना जा रहा है.

लक्षण क्या हैं?

इन नए संक्रमणों में लक्षण सामान्य फ्लू जैसे हैं:

बुखार

बहती नाक

गले में खराश

सिरदर्द

थकान और कमजोरी

घबराएं नहीं, सतर्क रहें स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अधिकांश केस माइल्ड हैं, यानी गंभीर स्थिति नहीं बनी है। इसके बावजूद बुज़ुर्गों और बीमारियों से जूझ रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना, और अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, टेस्टिंग किट और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

क्या केरल में ज्यादा टेस्टिंग वजह है? विशेषज्ञ मानते हैं कि केरल में अधिक टेस्टिंग होने के कारण वहां से अधिक केस सामने आ रहे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अन्य राज्यों में स्थिति सामान्य है.