Logo

रक्षाबंधन से पहले CM का बड़ा गिफ्ट! महिलाओं के खाते में सीधे आएंगे ₹1500, अभी चेक करें लिस्ट में नाम

7 अगस्त 2025 को मध्य प्रदेश की महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त के रूप में ₹1500 ट्रांसफर किए जाएंगे. इसमें ₹1250 की नियमित राशि के साथ ₹250 का रक्षाबंधन शगुन शामिल है.

👤 Samachaar Desk 07 Aug 2025 10:59 AM

मध्य प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए रक्षाबंधन से पहले बड़ी खुशखबरी आई है.7 अगस्त 2025 को लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त के साथ राज्य सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का खास गिफ्ट दे रही है. इस बार हर लाभार्थी महिला को 1250 रुपये की नियमित राशि के साथ 250 रुपये का बोनस भी दिया जाएगा, यानी कुल 1500 रुपये सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी.

सीएम ने एक क्लिक से भेजेंगे 1859 करोड़ की राशि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से दोपहर 2:45 बजे एक बटन दबाकर 1 करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 महिलाओं के बैंक खातों में 1859 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे. उन्होंने इसे भाई की ओर से बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा बताया.

क्या है लाडली बहना योजना?

लाडली बहना योजना की शुरुआत 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना, उनके स्वास्थ्य, पोषण और पारिवारिक निर्णयों में भागीदारी को बढ़ाना है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2025 तक इस योजना पर 6198.88 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. यह योजना बीजेपी की 2023 विधानसभा चुनाव में जीत का एक बड़ा कारण भी मानी गई थी.

ऐसे चेक करें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं

1. लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

2. ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ टैब पर क्लिक करें.

3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी दर्ज करें.

4. कैप्चा भरें और OTP वाले विकल्प पर क्लिक करें.

5. रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को भरते ही स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.

अगर आप पात्र हैं, तो आपको किस्त ट्रांसफर का SMS भी मिल जाएगा.

दिवाली के बाद बढ़ेगी सहायता राशि

मुख्यमंत्री ने पहले ऐलान किया था कि दिवाली 2025 के बाद से हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे और 2028 तक यह राशि 3000 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी. यह योजना अब सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बन चुकी है.

रक्षाबंधन के मौके पर सरकार का यह शगुन महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है. लाडली बहना योजना धीरे-धीरे मध्य प्रदेश की महिलाओं की जिंदगी बदल रही है और आने वाले वर्षों में यह और भी सशक्त रूप लेगी.