आईपीएल के इतिहास में इस बार ऑक्शन ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीद लिया है. इस बोली के साथ ही ग्रीन आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्हें 2024 की नीलामी में KKR ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
कैमरून ग्रीन पर बोली की शुरुआत मुंबई इंडियंस ने की थी. ग्रीन पहले भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं, इसलिए फ्रेंचाइजी उन्हें वापस लाने की कोशिश में थी. हालांकि, मुंबई के पर्स में सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये बचे थे, जिसके चलते टीम ज्यादा देर तक मुकाबले में नहीं टिक सकी और शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई.
मुंबई के हटने के बाद असली बिडिंग वॉर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच देखने को मिला. राजस्थान के पर्स में 16.05 करोड़ रुपये बचे थे, लेकिन इसके बावजूद टीम ने ग्रीन पर आक्रामक रुख अपनाया और बोली को 13.40 करोड़ रुपये तक ले गई. हालांकि, सीमित बजट के कारण राजस्थान को आखिरकार पीछे हटना पड़ा.
जब लग रहा था कि KKR आसानी से ग्रीन को अपने नाम कर लेगी, तभी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ऑक्शन में एंट्री मारकर माहौल पूरी तरह बदल दिया. चेन्नई और कोलकाता दोनों ही टीमों को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर की जरूरत थी, ऐसे में पैसों की बरसात शुरू हो गई. दोनों फ्रेंचाइजी एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए लगातार बोली बढ़ाती रहीं और ऑक्शन हॉल में रोमांच चरम पर पहुंच गया.
आखिरकार 25 करोड़ रुपये पर पहुंचकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने हाथ खींच लिए. इसके बाद 25.20 करोड़ रुपये की अंतिम बोली के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने कैमरून ग्रीन को अपने नाम कर लिया. यह न सिर्फ इस ऑक्शन की बल्कि आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली बन गई.
भले ही कैमरून ग्रीन चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ न लग पाए हों, लेकिन यह बोली CSK के लिए भी ऐतिहासिक रही. इससे पहले चेन्नई ने 2023 के ऑक्शन में बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उसकी सबसे बड़ी बोली थी. ग्रीन पर जाकर यह रिकॉर्ड भी टूट गया.
कैमरून ग्रीन एक ऐसे ऑलराउंडर हैं जो टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी, तेज गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग तीनों में माहिर हैं. उनकी उम्र, फिटनेस और मैच जिताने की क्षमता उन्हें हर टीम के लिए खास बनाती है. KKR ने ग्रीन को खरीदकर साफ संकेत दे दिया है कि वह आने वाले सीजन में खिताब की प्रबल दावेदार बनना चाहती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कैमरून ग्रीन सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि टीम की रणनीति का अहम हिस्सा होंगे. उनकी मौजूदगी से टीम को संतुलन मिलेगा और मिडिल ऑर्डर से लेकर गेंदबाजी तक KKR और मजबूत नजर आएगी. अब सबकी नजरें इस पर होंगी कि रिकॉर्डतोड़ कीमत पर खरीदे गए ग्रीन मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.