बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक गर्मी बढ़ती जा रही है. इस बार चुनावी मैदान में कई भोजपुरी सितारे भी उतर चुके हैं. इनमें से एक नाम है खेसारी लाल यादव, जो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं.
इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर तंज कसा है. अक्षरा ने कहा, “खेसारी तो खुलेआम मेरा अनादर करते हैं, तो हम कहां से उनका सपोर्ट करेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि इंसानियत के नाते वह केवल यह चाहती हैं कि इंडस्ट्री के लोग आगे बढ़ें और तरक्की करें.
न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार अक्षरा सिंह ने हाल ही में कहा कि, “हमारे इंडस्ट्री के लोग हर जगह तरक्की करें, अगर वे आगे बढ़ेंगे और तरक्की करेंगे, तो हमारी ही इंडस्ट्री का फायदा होगा. मैं अब सबको सिर्फ इसी नजरिए से देखती हूं.”
अक्षरा ने पहले भी एक पॉडकास्ट में भोजपुरी स्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि इन दोनों की वजह से उनका करियर बर्बाद हुआ.
अक्षरा सिंह केवल अपने काम के लिए ही चर्चा में नहीं रहतीं, बल्कि उनकी लव लाइफ भी हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहती है. बताया जाता है कि अक्षरा का कई सालों तक पवन सिंह के साथ अफेयर चला. लेकिन बाद में पवन ने ज्योति सिंह से शादी कर ली, जिससे अक्षरा को गहरा सदमा लगा.
इस अफेयर के खत्म होने के बाद कहा जाता है कि अक्षरा और खेसारी लाल यादव के बीच भी कुछ समय तक रिश्ता रहा. हालांकि अब चुनावी और पेशेवर मामलों की वजह से दोनों के बीच संबंधों को लेकर बहस भी जारी है.
अक्षरा सिंह की इस खुली बयानबाजी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में बहस को और गर्म कर दिया है. उनके बयान ने साफ किया कि चाहे चुनाव हो या फिल्म इंडस्ट्री, पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्तों में संतुलन बनाए रखना किसी के लिए भी आसान नहीं है.
भले ही खेसारी चुनावी मैदान में सक्रिय हैं और पवन अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन अक्षरा सिंह ने यह साफ कर दिया है कि इंडस्ट्री की तरक्की और इंसानियत उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है.