Logo

समस्तीपुर में नीतीश का बड़ा ऐलान, बताया बिहार में अब झगड़े नहीं, शिक्षा और विकास में रिकॉर्ड सुधार!

समस्तीपुर की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार अब डर और झगड़े की भूमि नहीं रहा. उन्होंने शिक्षा, बिजली, सड़क और सरकारी शिक्षकों की बहाली सहित कई विकास योजनाओं का जिक्र किया.

👤 Samachaar Desk 16 Oct 2025 03:10 PM

समस्तीपुर के सरायरंजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में चुनावी रैली को संबोधित किया. रैली में उन्होंने बिहार के पिछले हालात और अब के सुधारों के बारे में विस्तार से बात की. नीतीश ने कहा कि पहले बिहार में हालत बहुत खराब थी. शाम होते ही लोग घरों के बाहर निकलने से डरते थे. हिंदू-मुस्लिम झगड़े आम बात थे और पढ़ाई का स्तर भी बहुत कम था. बच्चों की शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया जाता था.

अब झगड़े और डर का माहौल नहीं

नीतीश कुमार ने कहा कि जब उन्हें मौका मिला, तब उन्होंने कब्रिस्तानों की घेराबंदी करवाई और अब झगड़े कम हो गए हैं. 2016 में मंदिरों और आसपास की जगहों पर जो गड़बड़ी होती थी, उसे भी रोका गया. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में स्कूल खोले गए, और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लड़कों और लड़कियों के लिए पोशाक और साइकिल योजना शुरू की गई.

मखाना बोर्ड और मुस्लिम समुदाय के लिए काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने मुस्लिम समुदाय के लिए भी कई योजनाएं लागू कीं. 2025 के बजट में बिहार के मखाना बोर्ड सहित कई घोषणाएं की गई हैं. ये पहल राज्य के विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हैं.

पीएम मोदी का सहयोग

नीतीश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम बहुत ज्यादा बिहार आते हैं और लोगों की समस्याओं को समझते हैं. 2024 में सरकार बनने के बाद उन्होंने बिहार को कई सौगात दी. रैली के मंच पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी थी, जो उनके सहयोग का प्रतीक थी.

शिक्षकों की बहाली और बिजली का सुधार

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने दो लाख 58 हजार सरकारी शिक्षकों की बहाली बीपीएससी के जरिए की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पहले बिहार में बिजली बहुत कम जगहों पर थी और सड़कें भी खराब हालत में थीं. स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी बहुत खराब थी. नीतीश ने कहा कि सरकार आने के बाद सभी वर्गों के लिए विकास के काम किए गए हैं.

नीतीश कुमार ने अपनी रैली में बिहार के विकास के कई महत्वपूर्ण कामों का जिक्र किया. उन्होंने साफ कहा कि अब बिहार में भय और झगड़े का माहौल नहीं है, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा रहा है, और विकास की गति लगातार बढ़ रही है.