Logo

Tanya Mittal: बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल का पहला ब्रांड ऐड वायरल, फैंस खुश लेकिन ट्रोल्स ने नहीं छोड़ा!

Tanya Mittal: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का पहला ब्रांड ऐड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, जबकि कुछ ट्रोल्स ने मजाक भी उड़ाया. जानिए वीडियो में क्या है खास.

👤 Samachaar Desk 13 Dec 2025 03:09 PM

सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस 19 से चर्चा में आईं तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शो के भीतर अपने बेबाक अंदाज, लंबी-लंबी बातों और कॉन्फिडेंस से पहचान बनाने वाली तान्या को अब बिग बॉस के बाद उनका पहला ब्रांड कोलैब मिल गया है. यह पहला मौका है जब तान्या किसी विज्ञापन में नजर आई हैं और यही वजह है कि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बिग बॉस के बाद पहली बड़ी शुरुआत

बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल उन कंटेस्टेंट्स में शामिल रहीं, जिनकी मौजूदगी हर एपिसोड में महसूस की गई. शो के दौरान ही उन्हें निर्माता एकता कपूर से एक प्रोजेक्ट का ऑफर मिलना इस बात का संकेत था कि इंडस्ट्री में उनकी पर्सनैलिटी को नोटिस किया जा रहा है. बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही तान्या को पहला ब्रांड एड मिलना उनके करियर के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है.

किस ब्रांड का किया विज्ञापन?

तान्या मित्तल ने बिग बॉस के बाद एक होम मसाजिंग कंपनी का विज्ञापन किया है, जो घर बैठे कोरियाई मसाज सर्विस देने का दावा करती है. इस ऐड में तान्या का वही चिर-परिचित अंदाज़ देखने को मिलता है, जिसके लिए वह शो में जानी जाती थीं. वीडियो की शुरुआत में वह अपनी तारीफों के पुल बांधती नजर आती हैं, लेकिन तभी उनकी दोस्त उनका मोबाइल चेक करके उनकी “पोल खोल” देती है. इसके बाद कहानी एक मज़ेदार मोड़ लेती है और ब्रांड की सर्विस को प्रमोट किया जाता है.

एक्टिंग या ओवरएक्टिंग?

तान्या का यह विज्ञापन सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंट गई. जहां कुछ फैंस को उनका आत्मविश्वास और एक्सप्रेशन पसंद आया, वहीं कुछ लोगों को उनका अंदाज़ बिल्कुल नहीं भाया. कई यूजर्स ने माना कि यह उनका पहला विज्ञापन है और उस हिसाब से उन्होंने ठीक-ठाक परफॉर्म किया है. एक यूजर ने लिखा, “तान्या बहुत सुंदर लग रही हैं. पहले एड के हिसाब से अच्छा काम किया है.”

ट्रोल्स भी हुए एक्टिव

दूसरी ओर, ट्रोल्स ने भी तान्या को नहीं छोड़ा. किसी ने उनकी एक्टिंग की तुलना बिग बॉस से करते हुए कहा कि शो में वह इससे बेहतर अभिनय कर रही थीं. वहीं कुछ लोगों ने उनके लुक और बॉडी लैंग्वेज पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि वीडियो में वह “आंटियों वाली फील” दे रही हैं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, “नहीं होगी तुझसे बहन.”

करियर की नई राह

हालांकि सोशल मीडिया पर मिलने वाली आलोचना और तारीफ किसी भी पब्लिक फिगर के लिए नई बात नहीं है. तान्या मित्तल के लिए यह विज्ञापन सिर्फ एक शुरुआत है. बिग बॉस जैसे बड़े मंच से निकलने के बाद ब्रांड कोलैब मिलना यह दिखाता है कि उनकी फैन फॉलोइंग और पहचान काम आ रही है. आने वाले समय में तान्या किस तरह के प्रोजेक्ट्स चुनती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.

तान्या मित्तल का पहला ब्रांड एड भले ही सबको पसंद न आया हो, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने चर्चा बटोर ली है. बिग बॉस 19 के बाद यह उनका पहला कदम है और ऐसे में हर प्रतिक्रिया उनके सफर का हिस्सा बनेगी. अब यह देखना बाकी है कि तान्या इस मौके को आगे कैसे भुनाती हैं और क्या वह इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना पाती हैं या नहीं.