Logo

iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने भारत में किया बड़ा निवेश, जानें ऑफिस की लोकेशन

Apple India New Office : एपल ने मुंबई के मेकर मैक्सिटी में 37,549 वर्ग फुट का प्रीमियम ऑफिस लीज पर लिया. ₹2.55 करोड़ मासिक किराए और विस्तार के साथ भारत में रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है.

👤 Samachaar Desk 21 Sep 2025 06:17 PM

Apple India New Office : एपल ने भारत में अपने विस्तार की रणनीति के तहत मुंबई में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने बीकेसी के प्रीमियम मेकर मैक्सिटी कॉम्प्लेक्स में 37,549 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है. ये कदम भारत में एपल के रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग और बैक-एंड ऑपरेशंस के तेजी से बढ़ते नेटवर्क का हिस्सा है.

एपल ने 55 महीने की इस लीज के लिए मकान मालिक Agni Commex LLP को ₹2.55 करोड़ प्रति माह का किराया देने का समझौता किया है. इसका मतलब है कि कंपनी प्रति वर्ग फुट ₹660 देगी, जो बीकेसी इलाके की एवरेज रेंट (₹500–550 प्रति वर्ग फुट) से काफी ज्यादा है. लीज में हर साल 4% किराया बढ़ोतरी का प्रावधान है, जिससे लंबे समय में किराया और बढ़ेगा. इसके अलावा, एपल ने 22.76 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा किया है.

इस निवेश से यह स्पष्ट होता है कि एपल भारत में अपनी प्रीमियम पोजिशनिंग और स्ट्रैटेजिक महत्व को लेकर गंभीर है. कंपनी ने यह हाई-एंड ऑफिस स्पेस इसलिए सुरक्षित किया है ताकि भविष्य में अपने संचालन और विस्तार के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध रहे.

नई मंजिल और टैरेस का विस्तार

एपल इंडिया पहले से मेकर मैक्सिटी की पांचवीं, छठी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर ऑफिस संचालित कर रहा था. अब कंपनी ने 10वीं मंजिल और टैरेस को भी लीज पर ले लिया है. नई लीज 1 जनवरी 2026 से लागू होगी, जबकि पुराने यूनिट्स की रिन्युअल जून 2026 से प्रभावी होगी. इस विस्तार से एपल को ऑफिस स्पेस में और लचीलापन मिलेगा और टीम के लिए बेहतर कार्यक्षेत्र उपलब्ध होगा.

भारत में रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग का तेजी से विस्तार

पिछले दो सालों में एपल ने मुंबई और दिल्ली में अपने पहले दो कंपनी-ओन्ड स्टोर खोले. हाल ही में बेंगलुरु में तीसरा एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च हुआ और कंपनी पुणे, नोएडा और बोरीवली में स्टोर खोलने की योजना भी बना रही है.

साथ ही, एपल भारत में मैन्युफैक्चरिंग पार्टनरशिप भी तेजी से बढ़ा रहा है. इसका उद्देश्य ग्लोबल सप्लाई चेन को डाइवर्सिफाई करना और स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देना है. भारत में इस तरह के निवेश से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि टेक्नोलॉजी और रिटेल सेक्टर में भी नए आयाम खुलेंगे.

निष्कर्ष

एपल का यह कदम भारत में कंपनी के विस्तार और प्रीमियम ब्रांड की स्थिति को मजबूत करने का संकेत है. हाई-एंड ऑफिस स्पेस, नए रिटेल स्टोर्स और मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क के माध्यम से एपल भारत में अपनी पकड़ और अधिक मजबूत कर रहा है. यह निवेश कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति और भारतीय बाजार में महत्व को दर्शाता है.