Logo

मैं मर ही जाऊँ तो अच्चा, पुलिस रेड के दौरान बादमाश ने बालकनी से कूदने की धमकी पर क्या कहा था? Video

It's better if I die what did the miscreant say during the police raid when he threatened to jump from the balcony Video

👤 Golu Dwivedi 04 Jul 2025 05:02 PM

गुजरात के अहमदाबाद में एक कुख्यात अपराधी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस की रेड के दौरान पांचवीं मंजिल की बालकनी की रेलिंग पर खड़ा होकर कूदने की धमकी देता नजर आ रहा है. यह ड्रामा उस वक्त शुरू हुआ जब क्राइम ब्रांच की टीम एक गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची.

जिस अपराधी की बात हो रही है, उसका नाम अभिषेक उर्फ संजयसिंह तोमर या 'शूटर' है. वह मारपीट, दंगा और अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित है. जब पुलिस उसके फ्लैट में पहुंची, तो उसने खुद को अंदर से बंद कर लिया और किचन की बालकनी की मुंडेर पर चढ़ गया. इतना ही नहीं, उसने इस पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर लाइव भी कर दिया.

पुलिस पहुंची तो किया हाई वोल्टेज स्टंट 7 जून को अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच को अभिषेक के ठिकाने की जानकारी मिली. पुलिस जैसे ही उसके फ्लैट पर पहुंची, उसने दरवाजा बंद कर लिया और पांचवीं मंजिल की बालकनी पर चढ़कर धमकी देने लगा कि अगर किसी ने करीब आने की कोशिश की तो वह कूद जाएगा. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक उसने मोबाइल निकालकर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर लाइव: मैं कूद जाऊंगा, वीडियो में अभिषेक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, अगर किसी ने पास आने की कोशिश की तो मैं कूद जाऊंगा... मुझ पर झूठे केस डाले गए हैं. इस दौरान नीचे खड़ी पुलिस टीम उसे समझाने का प्रयास करती रही. अभिषेक उर्फ शूटर पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उस पर हमला, दंगा फैलाने और हथियार रखने के संगीन आरोप हैं.

पुलिस अब उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच कर रही है कि उसने किस प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड किया और किसने उसे उकसाया या समर्थन दिया. फिलहाल पुलिस ने अभिषेक को किसी तरह काबू में लिया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अधिकारी यह भी पता लगाने में जुटे हैं कि इस पूरे नाटक के पीछे कोई गैंग है या वह अकेला ही यह सब कर रहा था.