महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीरा रोड में हुए एक दुकानदार पर हमले की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा है कि मराठी भाषा का सम्मान ज़रूरी है, लेकिन किसी को मारना-पीटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये मामला तब सामने आया जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक मिठाई दुकान चलाने वाले 48 साल के दुकानदार बाबूलाल चौधरी को इसलिए पीट दिया क्योंकि उन्होंने पूछा था कि मराठी में बोलना क्यों ज़रूरी है। इस पर MNS कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकाया और थप्पड़ मारने लगे। उन्होंने दुकानदार से कहा कि अगर मराठी नहीं बोलेंगे तो इलाके में दुकान नहीं चला पाएंगे।
एमएनएस ने अपने कार्यकर्ताओं का समर्थन किया और कहा कि दुकानदार ने मराठी का अपमान किया था, इसलिए उन्होंने ऐसा किया। वहीं, राज्य के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने भी मराठी का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की बात कहकर इस घटना का परोक्ष रूप से समर्थन किया।
लेकिन मुख्यमंत्री फडणवीस, जो राज्य के गृहमंत्री भी हैं, ने इस पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि मराठी भाषा का आदर होना चाहिए, लेकिन उसके नाम पर गुंडागर्दी और हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।