बॉलीवुड और असमिया संगीत जगत के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के निधन ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है. 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान उनकी मौत हो गई थी. लाखों चाहने वाले आज भी इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. अब उनकी मौत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा सामने आया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में इस मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि सिंगापुर हाई कमिशन की ओर से भेजे गए डेथ सर्टिफिकेट में लिखा है कि जुबीन की मौत पानी में डूबने से हुई. लेकिन, सीएम ने यह भी कहा कि यह जानकारी उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बिल्कुल मेल नहीं खाती. अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दस्तावेजों को CID को सौंपा जाएगा.
डेथ सर्टिफिकेट में जहां मौत का कारण डूबना बताया गया है, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलग कहानी बयां करती है. यही वजह है कि अब इस मामले पर कई सवाल उठने लगे हैं. जांच एजेंसियां सभी पहलुओं को खंगालने में जुट गई हैं ताकि जुबीन की असली मौत की वजह सामने आ सके.
जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी लाया जा चुका है. यहां लाखों की संख्या में फैंस उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. भीड़ के चेहरों पर अपने प्रिय गायक को खोने का दर्द साफ झलक रहा था. बताया जा रहा है कि 23 सितंबर की सुबह 8 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जुबीन गर्ग केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि असमिया संगीत की आत्मा माने जाते थे. उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए और अपनी अनोखी आवाज से लाखों दिलों को जीता. बॉलीवुड में उनका गाना ‘या अली’ (फिल्म गैंगस्टर, 2006) सुपरहिट साबित हुआ था, जो आज भी लोगों की प्लेलिस्ट का हिस्सा है.
जुबीन की मौत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि देशभर के फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है. उनकी आवाज और गाने हमेशा उन्हें याद दिलाते रहेंगे. फिलहाल, जांच पूरी होने तक यह रहस्य बना रहेगा कि आखिर जुबीन गर्ग की मौत कैसे हुई.