Logo

भाईजान के हर राज के इकलौते गवाह हैं ये जनाब, जिनके बिना सलमान की दुनिया अधूरी है!

स्टारडम की चमक के पीछे एक ऐसा नाम है जो सलमान खान की जिंदगी में परछाईं बनकर मौजूद है. ना सिर्फ बचपन के दोस्त, बल्कि SK टीवी के पार्टनर और भाईजान के हर राज के इकलौते जानकार.

👤 Samachaar Desk 13 Jul 2025 08:06 AM

सलमान खान को आप एक सुपरस्टार, दयालु इंसान और फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्चिंग मास्टर के रूप में जानते हैं. लेकिन उनके व्यक्तित्व का एक पहलू ऐसा भी है जो कैमरे के पीछे छिपा है,वो हैं उनके बचपन के गहरे दोस्त नदीम कुरैशी. सलमान के चारों ओर जो साया हमेशा दिखता है, वही हैं नदीम, जो सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि 'भाईजान' की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं.

नदीम कुरैशी का नाम शायद आपने स्क्रीन पर नहीं सुना होगा, लेकिन अगर आपने सलमान को किसी पार्टी, इवेंट या शो में देखा है, तो एक शख्स हमेशा उनके करीब नजर आया होगा. वो कोई बॉडीगार्ड नहीं, बल्कि उनके सबसे पुराने और करीबी दोस्त नदीम हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नदीम सलमान के बचपन के दोस्त हैं और एक समय पर उन्होंने अपनी अलग प्रोफेशनल लाइफ छोड़कर भाईजान के साथ काम करने का फैसला किया.

सलमान की कंपनी में निभा रहे हैं बड़ा रोल

नदीम सिर्फ एक दोस्त नहीं, बल्कि सलमान की टीवी प्रोडक्शन कंपनी SK टीवी के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर हैं. सलमान ने उन्हें खुद यह जिम्मेदारी सौंपी थी और तब से लेकर आज तक नदीम ने उस भरोसे को पूरी ईमानदारी से निभाया है. इंडस्ट्री में सलमान की कामयाबी के पीछे नदीम जैसे भरोसेमंद साथियों की मेहनत भी शामिल है.

भाईजान के सारे राज जानते हैं बस ये एक शख्स

एक इंटरव्यू में सलमान खान ने खुद बताया था कि उनके सबसे गहरे राज नदीम को ही पता हैं. वो वही इंसान हैं जो सलमान की हर आदत, हर मूड और हर प्लान को समझते हैं. कपिल शर्मा के शो में सलमान ने उन्हें ‘CC EE OO YO’ कहते हुए जन्मदिन की बधाई दी थी और उन्हें अपना सबसे पुराना और करीबी दोस्त बताया.

सलमान की जिंदगी में ऐसे लोग बहुत कम हैं जिन्हें वो अपने परिवार जैसा मानते हैं. उनके कुछ बचपन के दोस्त ही आज तक उनके साथ हैं और उन्हीं में सबसे आगे हैं नदीम कुरैशी. सलमान ने हमेशा अपने करीबी लोगों को अपने साथ रखा, फिर चाहे वो फिल्मों में काम देना हो या अपनी कंपनी में जिम्मेदारी सौंपनी हो.