Aaj Ka Rashifal 12 July, 2025 : आज ग्रहों की चाल कुछ विशेष संकेत दे रही है. शुक्र वृषभ में, सूर्य व गुरु मिथुन में, बुध कर्क में, मंगल व केतु सिंह में, चंद्रमा मकर में, राहु कुंभ में और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. इन खगोलीय बदलावों का असर सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा. जानिए कैसा रहेगा आपका दिन-
आज का दिन मेष जातकों के लिए लाभकारी है. कामकाज में सफलता मिलेगी और पिता या किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग मिलेगा. यदि कोई कानूनी मामला चल रहा है तो उसमें जीत मिलने के योग हैं. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार- तीनों क्षेत्रों में अनुकूलता बनी रहेगी.
वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन तरक्की से भरा रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा और नौकरी या व्यापार में तरक्की के संकेत हैं. किसी भी अटके कार्य में गति आएगी.
मिथुन राशि के लिए परिस्थितियां कुछ कठिन हो सकती हैं. किसी भी प्रकार का जोखिम लेने से बचें और वाहन सावधानी से चलाएं. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है.
आज कर्क राशि के लोगों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति या किसी नई जिम्मेदारी की संभावना है. प्रेम और संतान से जुड़ी चिंताएं कम होंगी.
सिंह राशि वालों के लिए दिन साहसिक रहेगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगी और कामों में विघ्न के बावजूद सफलता मिलेगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. सेहत थोड़ी सामान्य हो सकती है लेकिन प्रेम और व्यापार में संतुलन बना रहेगा.
आज भावनाओं में बहकर कोई फैसला लेने से बचें. महत्वपूर्ण निर्णय को कुछ समय के लिए टाल दें. प्रेम संबंधों में तकरार हो सकती है, संतान को लेकर सतर्क रहें.
तुला राशि के जातकों को आज भौतिक सुख-सुविधाएं प्राप्त होंगी. लेकिन मां के स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है. घर में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है.
वृश्चिक राशि के लिए दिन काफी फलदायी रहेगा. व्यवसाय में सोच से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. पराक्रम और मेहनत रंग लाएंगे.
धनु राशि के जातकों को धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. परिवार से भी सहयोग मिलेगा और बच्चों का साथ मिलेगा. हालांकि आज निवेश करना नुकसानदेह हो सकता है.
आज मकर राशि वालों के लिए ऊर्जा से भरपूर दिन है. सेहत में सुधार होगा, प्रेम और संतान से जुड़े मामलों में सुख मिलेगा. व्यवसाय में भी प्रगति नजर आएगी.
कुंभ राशि के जातकों के लिए मानसिक चिंता और खर्चों की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर रह सकता है. प्रेम-संतान के मामले सामान्य रहेंगे, लेकिन व्यापार अच्छा चलेगा.
मीन राशि के जातकों को आज शुभ समाचार मिल सकता है. यात्रा का योग बन रहा है और आय के नए स्रोत खुल सकते हैं. पुराने धन की भी प्राप्ति हो सकती है.