Logo

फैंस के तीखे सवालों का वरुण धवन ने दिया करारा जवाब, बॉर्डर 2 के लिए बढ़ाई उम्मीदें

वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को रिलीज हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत में उन्होंने पिछली फिल्म आलोचना का सधा जवाब दिया और जान्हवी कपूर को बेस्ट को-स्टार बताया.

👤 Samachaar Desk 08 Jan 2026 07:02 PM

बॉलीवुड एक्ता वरुण धवन इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वो सनी देओल के साथ नजर आएंगे. फिल्म गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज होने वाली है. इसमें वरुण एक फौजी की भूमिका निभा रहे हैं, जो उनके लिए थोड़ा अलग किरदार माना जा रहा है.

इसी बीच वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बातचीत की. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए, जिनमें कुछ तारीफ वाले थे तो कुछ आलोचना से जुड़े भी.

पिछली फिल्म को लेकर फैन की नाराजगी

सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान एक फैन ने वरुण धवन की पिछली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर नाराजगी जताई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही थी. फैन ने वरुण से कहा कि उन्हें ऐसी फिल्में नहीं करनी चाहिए और अपने करियर को लेकर ज्यादा गंभीर होना चाहिए.

ये सवाल थोड़ा तीखा था, लेकिन वरुण ने इसका जवाब शांति और समझदारी से दिया.

वरुण धवन का सधा हुआ जवाब

वरुण धवन ने फैन को जवाब देते हुए कहा कि फिल्म पूरी तरह असफल भी नहीं रही थी. साथ ही उन्होंने फैन से सिनेमाघर जाते रहने की बात कही और इशारों में बताया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों को चौंका सकती है. वरुण का जवाब न तो गुस्से वाला था और न ही अपमानजनक, इसी वजह से कई लोग उनकी तारीफ करते नजर आए.

जान्हवी कपूर को बताया अच्छा साथी कलाकार

इसी सवाल-जवाब सत्र में एक फैन ने वरुण से पूछा कि उनकी सबसे अच्छी दोस्ती किस को-स्टार के साथ है. इस पर वरुण ने जान्हवी कपूर का नाम लिया. दोनों ने साथ में काम किया है और उनकी जोड़ी को पर्दे पर पसंद भी किया गया है, हालांकि पिछली फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई.

‘बॉर्डर 2’ से उम्मीदें

अब वरुण धवन अपनी नई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के जरिए दर्शकों के सामने एक नए अंदाज में आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

देखना होगा कि यह फिल्म वरुण धवन के करियर में क्या नया मोड़ लाती है.