टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ हमेशा से दर्शकों की पसंदीदा रही हैं. चाहे "ससुराल सिमर का" जैसे सीरियल हों या रियलिटी शोज, दीपिका ने अपने अभिनय और व्यक्तित्व से फैंस का दिल जीता है. शोएब इब्राहिम संग उनकी जोड़ी को भी खूब सराहा गया. लेकिन इन दिनों वे टीवी स्क्रीन पर नहीं, बल्कि अपनी जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रही हैं.
कुछ महीने पहले दीपिका ने खुद खुलासा किया कि उन्हें स्टेज-2 लिवर कैंसर है. इस खबर ने उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया. परिवार के लिए यह पल बेहद मुश्किल था, लेकिन शोएब इब्राहिम पूरे समय उनके साथ खड़े रहे. कैंसरग्रस्त ट्यूमर को हटाने के लिए उन्होंने सर्जरी भी करवाई. इसके बाद से वे लगातार इलाज और उसके दुष्प्रभावों का सामना कर रही हैं.
दीपिका पिछले 18 महीनों से टारगेटेड थेरेपी ले रही हैं. शोएब ने बताया था कि ट्यूमर दोबारा न हो, इसलिए इलाज को लंबा चलाने का निर्णय लिया गया. लेकिन यह आसान नहीं रहा. दवाइयों के कारण उन्हें घबराहट, अल्सर, ईएनटी समस्याएं और हथेलियों पर चकत्तों जैसी दिक्कतें हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा – "ऐसे दिन भी आते हैं जब इलाज इतना भारी लगता है कि छोटी-छोटी चीजें भी मुश्किल लगने लगती हैं.”
भले ही दीपिका की सेहत ठीक न हो, लेकिन उन्होंने अपने फैंस से जुड़ाव बनाए रखने का रास्ता खोज लिया है. अपने व्लॉग्स में वे दवाइयों, ब्लड टेस्ट, ईसीजी और इलाज से जुड़ी बातें साझा करती हैं. इससे न केवल लोग उनकी हिम्मत से प्रेरित होते हैं बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे अन्य मरीजों को भी हौसला मिलता है.
दीपिका का यह सफर आसान नहीं, लेकिन परिवार उनकी सबसे बड़ी ताकत है. शोएब हर पल उनके साथ हैं और बेटे रुहान की मासूम मुस्कान उन्हें जीवन के लिए नई ऊर्जा देती है. मुश्किल दौर में भी दीपिका ने हिम्मत नहीं छोड़ी है और यही जज्बा उन्हें दूसरों से अलग बनाता है.
दीपिका कक्कड़ की यह यात्रा सिर्फ बीमारी से जूझने की नहीं, बल्कि साहस और उम्मीद की मिसाल है. टीवी की बहू से लेकर असल जिंदगी की फाइटर बनने तक, उनका हर कदम यह साबित करता है कि मुश्किलें कितनी भी बड़ी क्यों न हों, मजबूत इरादे और अपनों का साथ इंसान को अडिग बना देता है.