क्रिसमस के खास मौके पर बॉलीवुड में एक नई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने सिनेमाघरों में एंट्री कर ली है. फिल्म में पहली बार कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फ्रेश जोड़ी नजर आ रही है. रोमांस, हल्की-फुल्की कॉमेडी और म्यूजिक के तड़के वाली इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं, खासकर फेस्टिव सीजन को देखते हुए.
हालांकि, कार्तिक-अनन्या की इस फिल्म की राह आसान नहीं है. बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही रणवीर सिंह की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ तूफान की तरह छाई हुई है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने शुरुआती दिनों से ही शानदार कमाई करते हुए बाकी फिल्मों को हाशिये पर डाल दिया है. इसके बाद रिलीज हुई कई फिल्मों का कारोबार उम्मीद से काफी कमजोर रहा, जिससे नई फिल्मों के मेकर्स की चिंता बढ़ गई है.
‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन एडवांस बुकिंग ने मेकर्स को राहत दी है. रिलीज से एक दिन पहले तक फिल्म की टिकट बिक्री सामान्य थी, लेकिन अंतिम समय में अचानक जबरदस्त उछाल देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली, जो रोमांटिक-कॉमेडी के लिए एक पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है.
फेस्टिव माहौल, यंग ऑडियंस की दिलचस्पी और एडवांस बुकिंग को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म पहले दिन 8 से 11 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, यह आंकड़ा काफी हद तक वर्ड-ऑफ-माउथ और पहले दिन की ऑडियंस प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा.
कार्तिक-अनन्या की फिल्म को सिर्फ ‘धुरंधर’ से ही नहीं, बल्कि साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की नई फिल्म ‘वृषभ’ से भी मुकाबला करना पड़ रहा है. मोहनलाल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए ‘वृषभ’ भी पहले दिन मजबूत ओपनिंग कर सकती है, जिससे बॉक्स ऑफिस की टक्कर और दिलचस्प हो गई है.
अब देखने वाली बात यह होगी कि एक्शन और साउथ सिनेमा के दबाव के बीच ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ दर्शकों के दिलों में कितनी जगह बना पाती है. अगर फिल्म की कहानी और केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई, तो यह लंबी रेस की खिलाड़ी साबित हो सकती है.