Logo

गदर 2 के बाद सनी देओल का मिथकीय सफर, हनुमान पर आधारित म्यूजिकल फिल्म में दिख सकता है दमदार अवतार

Sunny Deol Nex Movie: सनी देओल भगवान हनुमान पर आधारित एक भव्य म्यूजिकल फिल्म में नजर आ सकते हैं. रामायण यूनिवर्स की इस फिल्म को एवेंजर्स स्टाइल में बनाया जाएगा.

👤 Samachaar Desk 14 Dec 2025 04:16 PM

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने वर्ष 2023 में फिल्म गदर 2 से ऐसा जोरदार कमबैक किया कि एक बार फिर वह इंडस्ट्री के सबसे चर्चित सितारों में शामिल हो गए. इस फिल्म की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद सनी देओल के करियर की रफ्तार अचानक तेज हो गई है. उनके पास इस समय एक के बाद एक बड़े और अलग-अलग जॉनर के प्रोजेक्ट्स कतार में खड़े हैं. अब सनी देओल न सिर्फ एक्शन बल्कि पौराणिक कहानियों की दुनिया में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने की तैयारी में हैं.

भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे सनी

पहले ही यह साफ हो चुका है कि सनी देओल माइथोलॉजिकल मेगा प्रोजेक्ट रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने जा रहे हैं. लेकिन अब उनसे जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामायण के निर्माता नमित मल्होत्रा भगवान हनुमान के किरदार पर आधारित एक अलग म्यूजिकल फिल्म की योजना बना रहे हैं, जिसमें लीड रोल के लिए सनी देओल को पहली पसंद माना जा रहा है.

सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह फिल्म सिर्फ एक साधारण पौराणिक कहानी नहीं होगी, बल्कि इसे एक एक्शन से भरपूर माइथोलॉजिकल-पॉप ओपेरा के रूप में तैयार किया जाएगा. फिल्म में भव्य विजुअल्स, शक्तिशाली संवाद, म्यूजिक और आधुनिक तकनीक का शानदार मेल देखने को मिल सकता है. मेकर्स का मानना है कि भगवान हनुमान जैसे शक्तिशाली और भावनात्मक किरदार के लिए सनी देओल से बेहतर विकल्प शायद ही कोई हो.

एवेंजर्स यूनिवर्स की तर्ज पर विकसित होगी फिल्म

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि रामायण की शुरुआती स्क्रिप्ट के दौरान जब हनुमान के दृश्य तैयार किए जा रहे थे, तभी मेकर्स को यह अहसास हो गया था कि यह किरदार एक अलग मंच और स्वतंत्र कहानी का हकदार है. टीम के बीच बार-बार सनी देओल का नाम सामने आया, क्योंकि उनकी स्क्रीन प्रेजेंस, आवाज और ऊर्जा इस किरदार के साथ स्वाभाविक रूप से मेल खाती है.

खास बात यह है कि मेकर्स इस फिल्म को हॉलीवुड के एवेंजर्स यूनिवर्स की तर्ज पर विकसित करना चाहते हैं. यानी आने वाले समय में पौराणिक किरदारों की आपस में जुड़ी कहानियां, क्रॉसओवर और साझा यूनिवर्स देखने को मिल सकता है. इस म्यूजिकल फिल्म में हवाई युद्ध, विशाल एक्शन सीक्वेंस, मशालों से सजी नृत्यकला और करीब 12 मिनट का भव्य वॉर सॉन्ग शामिल करने की योजना है.

कब शुरू होगी फिल्म

अगर सबकुछ तय प्लान के अनुसार चलता है, तो इस फिल्म पर काम अगले साल के अंत तक शुरू हो सकता है. फिलहाल प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में है, लेकिन इसकी भव्यता और स्केल को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल हाल ही में जाट में नजर आए थे. आने वाले समय में वह बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे, जो 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसके अलावा उनके पास लाहौर 1947, जाट 2, इक्का और रामायण जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं. कुल मिलाकर, सनी देओल का करियर एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है, जहां एक्शन के साथ-साथ पौराणिक किरदारों में उनकी दमदार छवि दर्शकों के लिए नया अनुभव लेकर आ सकती है.