Special Ops 2 Review : OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई सीरीज ऐसी हैं जिन्होंने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है. जियो हॉटस्टार की सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘स्पेशल ऑप्स’ उन्हीं में से एक है. लंबे इंतजार के बाद नीरज पांडे इस सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आए हैं- ‘स्पेशल ऑप्स 2’, जिसकी स्ट्रीमिंग 18 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है. इस बार कहानी में क्या नया है? चलिए जानते हैं.
पहला सीजन आतंकवादी हमलों के इर्द-गिर्द घूमता था, जबकि नया सीजन साइबर वॉर और नेशनल सिक्योरिटी के नए खतरों पर केंद्रित है. कहानी की शुरुआत होती है भारत के नामी वैज्ञानिक डॉ. पीयूष भार्गव (आरिफ जकारिया) के अपहरण और एक टॉप इंटेलिजेंस ऑफिसर की हत्या से. इसके बाद बुलाई जाती है एक हाई-लेवल मीटिंग और जिम्मेदारी दी जाती है हिम्मत सिंह (के के मेनन) को—डॉ. भार्गव को सुरक्षित वापस लाने की.
लेकिन चुनौती आसान नहीं है. न तो किडनैपर्स का मकसद पता है और न ही मास्टरमाइंड का चेहरा. इस मिशन में टाइम कम है और खतरे ज्यादा. क्या हिम्मत सिंह और उनकी टीम इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर पाएगी? यही है इस सीजन का मुख्य सस्पेंस.
इस बार के के मेनन के साथ जुड़े हैं कई दमदार एक्टर्स- करण टैकर, सैयामी खेर, मुजम्मिल इब्राहिम, शिखा तलसानिया, विनय पाठक, परमीत सेठी और कालीप्रसाद मुखर्जी अहम भूमिकाओं में ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी नजर आते हैं. नीरज पांडे ने अपनी कहानी कहने की स्टाइल को बरकरार रखते हुए नए किरदारों से सीरीज को और दिलचस्प बना दिया है.
इस बार सीरीज को कई देशों में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है, जिससे इसका स्केल हॉलीवुड फिल्मों जैसा महसूस होता है. सिनेमैटोग्राफी शानदार है और विजुअल्स आपको हर एपिसोड के साथ बांधे रखेंगे.
हालांकि इस बार एक्शन सीक्वेंस थोड़ा कम हैं, लेकिन कहानी इतनी दमदार है कि आपकी रुचि बनी रहती है. कुल 7 एपिसोड हैं और पहला एपिसोड देखने के बाद आप आखिरी एपिसोड तक बिना रुके देखना चाहेंगे.
के के मेनन ने एक बार फिर हिम्मत सिंह के किरदार में जान डाल दी है. विनय पाठक, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज का काम भी प्रभावित करता है. नीरज पांडे ने अपने लेखकों बेनजीर अली फिदा और दीपक किंगरानी के साथ मिलकर एक ऐसी थ्रिलर तैयार की है जो देशभक्ति, तकनीकी खतरों और मानवीय भावनाओं का बेहतरीन मिश्रण है.