Logo

बॉलीवुड के इस मशहूर सिंगर ने की है फिल्मों में एक्टिंग भी – कभी बचपन का रोल, तो कभी निभाया लव ट्रायंगल में हीरो का किरदार!

Sonu Nigam : सोनू निगम ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर की थी. उन्होंने बेताब और तकदीर जैसी हिट फिल्मों में लीड एक्टर्स के बचपन का किरदार निभाया.

👤 Samachaar Desk 30 Jul 2025 08:30 AM

Sonu Nigam : आज सोनू निगम को हम एक बेहतरीन गायक के रूप में जानते हैं, लेकिन उनका सफर सिर्फ गायकी तक सीमित नहीं रहा. 90 के दशक में म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सोनू फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी पहचान बना चुके थे. उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में लीड एक्टर्स के बचपन का किरदार निभाया और दर्शकों के दिलों में अपनी मासूमियत से जगह बनाई.

पिता की छाया में शुरू हुआ सफर

30 जुलाई 1973 को फरीदाबाद में जन्मे सोनू निगम ने महज 4 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था. उनके पिता अगवान निगम खुद एक सिंगर थे और सोनू को शुरूआती ट्रेनिंग उन्होंने ही दी. सोनू ने पहली बार स्टेज पर मोहम्मद रफी का प्रसिद्ध गाना "क्या हुआ तेरा वादा" गाकर सबको चौंका दिया था.

बचपन में ही वो अपने पिता के साथ शादियों और लोकल आयोजनों में ऑर्केस्ट्रा के लिए गाया करते थे. इसी दौरान फिल्मों में उन्हें छोटे किरदार मिलने लगे और उनका अभिनय करियर शुरू हुआ.

सोनू निगम की प्रमुख फिल्में

बेताब (1983)

धर्मेंद्र के प्रोडक्शन और राहुल रवैल के निर्देशन में बनी फिल्म बेताब से सनी देओल और अमृता सिंह ने डेब्यू किया था. इस सुपरहिट फिल्म में सोनू निगम ने सनी देओल के बचपन का किरदार निभाया था.

तकदीर (1983)

ब्रिज सदानाह की यह मल्टीस्टारर फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसमें सोनू ने मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का रोल प्ले किया था. साथ ही फिल्म में हेमा मालिनी, जीनत अमान और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे बड़े सितारे थे.

जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी (2002)

राजकुमार कोहली की इस मल्टीस्टारर फिल्म में सोनू निगम ने एक वयस्क किरदार निभाया- सनी देओल के छोटे भाई का. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन सोनू की मौजूदगी चर्चा में रही.

काश आप हमारे होते (2003)

यह फिल्म सोनू की बतौर लीड हीरो पहली कोशिश थी. जूही बब्बर के साथ उनकी जोड़ी को पर्दे पर पेश किया गया, लेकिन फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई.

लव इन नेपाल (2004)

सोनू निगम की एक और लव स्टोरी बेस्ड फिल्म, जिसमें उनके साथ झरना भट्टाचार्य और फ्लोरा सैनी नजर आईं. फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का तड़का था, लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही.

एक्टिंग छोड़ गायक बनकर छा गए

हालांकि फिल्मों में अभिनय से सोनू निगम को खास सफलता नहीं मिली, लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हें बतौर गायक स्टार बना दिया. आज वो प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं.