Logo

अंगूरी भाभी की वापसी से पहले विवाद, शिल्पा शिंदे की टिप्पणी पर सौरभ राज जैन का तीखा बयान

‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ से शिल्पा शिंदे की वापसी पर विवाद बढ़ गया. शुभांगी अत्रे पर दिए बयान के बाद अभिनेता सौरभ राज जैन ने बिना नाम लिए विनम्रता पर सवाल उठाए.

👤 Samachaar Desk 20 Dec 2025 07:35 PM

लोकप्रिय टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ से शिल्पा शिंदे एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट रही हैं. करीब 10 साल बाद वह फिर से अंगूरी भाभी के किरदार में नजर आएंगी. इस बार उन्होंने शुभांगी अत्रे को रिप्लेस किया है, जिन्होंने लंबे समय तक इस भूमिका को निभाया. शो में बदलाव के बाद शिल्पा शिंदे लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और इसी दौरान उनके कुछ बयानों ने चर्चा को जन्म दे दिया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे के काम को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि शुभांगी एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, लेकिन कॉमेडी हर किसी के बस की बात नहीं होती. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी को कॉपी करना आसान नहीं होता और इससे काफी दबाव पड़ता है. शिल्पा के इस बयान को कई लोगों ने गलत तरीके से लिया और सोशल मीडिया पर इस पर नाराजगी देखने को मिली.

सौरभ राज जैन ने बिना नाम लिए जताई नाराजगी

इस विवाद के बीच अभिनेता सौरभ राज जैन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए शिल्पा शिंदे पर निशाना साधा. सौरभ भगवान कृष्ण के किरदार से खास पहचान रखते हैं और उनके विचारों को लोग गंभीरता से लेते हैं. उन्होंने लिखा कि जिस एक्ट्रेस को रिप्लेस किया गया, उसने करीब 10 साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया और हमेशा दर्शकों से प्यार पाया.

सौरभ ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि जब कोई एक्ट्रेस किसी पुराने किरदार में वापस आती है और यह कहती है कि जिसे रिप्लेस किया गया वह उतनी बड़ी स्टार नहीं है या उसमें कॉमिक टाइमिंग की कमी है, तो यह गलत है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि समस्या किसी और में नहीं, बल्कि ऐसे बयान देने वाले व्यक्ति में शिष्टाचार की कमी को दिखाती है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

विनम्रता को बताया सबसे बड़ी सीख

सौरभ राज जैन ने यह भी बताया कि उन्होंने यह पोस्ट क्यों शेयर की. उन्होंने लिखा कि यह सीखने के लिए है, उनके लिए भी और उन सभी के लिए भी जो ऐसा सोचते हैं. उनके मुताबिक, विनम्रता सबसे बड़ी चीज है और बाकी सब अस्थायी होता है. यह बात कई लोगों को पसंद आई और कई यूजर्स ने सौरभ की सोच की तारीफ की.

गौरतलब है कि ‘भाभी जी घर पर हैं 2.0’ 22 दिसंबर से ऑन एयर होने वाला है. इस बार शो में शुभांगी अत्रे नजर नहीं आएंगी और उनकी जगह शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी बनकर दर्शकों के सामने होंगी. विवादों के बीच अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि दर्शक शिल्पा की वापसी को किस तरह स्वीकार करते हैं और शो को कितना पसंद किया जाता है.