Arpita Khan Supports Mahhi Vij: टीवी एक्ट्रेस माही विज हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गईं. इसकी वजह एक फोटो थी, जो उन्होंने नदीम कुरैशी के साथ शेयर की थी. इस पोस्ट में माही ने नदीम को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें अपना बहुत खास दोस्त बताया. तस्वीर के बाद लोगों की नजर उनके रिश्ते पर टिक गई.
माही की बेटी तारा ने भी नदीम के लिए एक पोस्ट डाली. उसने नदीम को 'अब्बा' कहकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल और टिप्पणियां आने लगीं. कई यूजर्स ने माही और नदीम के रिश्ते को लेकर बातें बनानी शुरू कर दीं.
लगातार सवालों और टिप्पणियों के बाद माही विज ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने साफ कहा कि लोगों को उनके निजी रिश्तों पर फैसला सुनाने का कोई हक नहीं है. माही ने बताया कि नदीम उनके मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहे और इसी वजह से वे उनके बहुत करीब हैं.
इस मामले में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने माही का साथ दिया. उन्होंने कहा कि वो माही, उनके पति जय और नदीम तीनों को अच्छी तरह जानती हैं. अंकिता के मुताबिक नदीम ने सिर्फ माही ही नहीं, बल्कि उनके आसपास के लोगों का भी बुरे समय में साथ दिया है.
सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अगर ऐसे इंसान को भी निशाना बनाया जा रहा है, तो ये सोचने की बात है कि हम किस तरह का समाज बना रहे हैं. उन्होंने रिश्तों को लेकर लोगों की सोच पर सवाल उठाए.
माही विज ने अपने पोस्ट में साफ कहा था कि उन्होंने इस रिश्ते को खुद चुना है. नदीम उनके लिए परिवार जैसे हैं और वह उनसे प्यार करती हैं. उनके अनुसार हर रिश्ता समाज की तय सीमा में नहीं बंधता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसे गलत कहा जाए.