अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों तहलका मचा रहे हैं. शो में उनका चुटीला अंदाज, वन‑लाइनर्स और मजेदार हरकतें दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. लेकिन हाल ही में कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा ने पवन सिंह को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने फैंस को हैरान कर दिया.
शो से सामने आए एक वीडियो में धनश्री अपने को‑कंटेस्टेंट अरबाज पटेल से बातचीत करती दिखीं. इस दौरान अरबाज ने उन्हें पवन सिंह से दूरी बनाने की सलाह दी. इस पर धनश्री ने कहा, “हां, मैं दूरी बना रही हूं. मुझे भी कुछ चीजें अजीब लगीं. वो बहुत ज्यादा फ्लर्ट करते हैं.”
धनश्री ने आगे यह भी जोड़ा, “मुझे पवन सिंह का नेचर थोड़ा समझ नहीं आ रहा है. मैं उनके नेचर से दूर ही रहूं तो अच्छा है.” यह कमेंट इसलिए भी खास है क्योंकि पवन सिंह को आम तौर पर शो में कम बोलते हुए देखा गया है, लेकिन उनके नेचर और फ्लर्टिंग अंदाज ने धनश्री को सतर्क कर दिया.
वहीं दूसरी ओर, कंटेस्टेंट आकृति नेगी और पवन सिंह के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. हाल ही में दोनों ने एक टास्क जीतकर अपनी केमिस्ट्री दिखाई. टास्क के बाद उनका मजेदार अंदाज दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
पवन सिंह की मौजूदगी ने शो में बाकी कंटेस्टेंट्स की चमक को फीका कर दिया है. उनका हरकतों और बातों का अंदाज शो के माहौल को हल्का‑फुल्का और एंटरटेनिंग बनाता है. उनके फ्लर्टिंग और मजाकिया अंदाज ने दर्शकों को हंसने और सोचने पर मजबूर कर दिया है.
शो में अब देखना यह होगा कि धनश्री और पवन सिंह के बीच की दूरी कितनी बनी रहती है और पवन सिंह कौन‑से नए अंदाज के साथ कंटेस्टेंट्स और दर्शकों का ध्यान खींचते हैं. पवन सिंह की यह धमाकेदार उपस्थिति इस सीजन को और रोमांचक और मनोरंजक बना रही है.