Logo

Ind vs Pak: एशिया कप 2025 में बवाल! इंडिया-पाक मैच के आधे टिकट अभी भी खाली, फैंस नाराज या कुछ और?

Ind vs Pak: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर का मैच इतिहास में पहली बार आधे से ज्यादा टिकट अनसोल्ड हैं. फैंस का गुस्सा और पाकिस्तान की कमजोर टीम वजह है.

👤 Samachaar Desk 12 Sep 2025 03:03 PM

एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला भारत और पाकिस्तान का मुकाबला, जिसे हमेशा फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं, इस बार कुछ अलग नजर आ रहा है. मैच से दो दिन पहले तक लगभग 50% टिकट अनसोल्ड हैं. यह स्थिति पिछले दो-तीन दशकों में शायद पहली बार देखने को मिली है, जब इंडिया-वर्सेस-पाकिस्तान मैच के लिए इतनी कम टिकटें बिकी हों.

फैंस का गुस्सा और बॉयकॉट

भारत के फैंस का गुस्सा इस बार टिकटों में साफ दिखाई दे रहा है. इस साल की शुरुआत में पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों ने 26 मासूमों की जान ली थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी. हालांकि, आधिकारिक तौर पर युद्ध नहीं हुआ, लेकिन दोनों ओर से सैन्य कार्रवाई जारी रही. ऐसे में फैंस नाराज हैं कि भारत सरकार और बीसीसीआई ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार नहीं किया. यही नाराजगी अब टिकट बिक्री में दिख रही है.

पाकिस्तान की कमजोर टीम

दूसरा बड़ा कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वर्तमान स्थिति है. पिछले कुछ वर्षों में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज में लगातार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान अब उतना चुनौतीपूर्ण प्रतिद्वंदी नहीं रहा. फैंस को लगता है कि मैच अब पहले जैसी रोमांचक टक्कर नहीं देगा.

सोशल मीडिया पर नाराजगी

सोशल मीडिया पर भी फैंस की नाराजगी साफ नजर आ रही है. भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पहले से ही जबरदस्त क्रेज रहता था, लेकिन इस बार कई भारतीय फैंस टिकट लेने से परहेज कर रहे हैं. इसी तरह पाकिस्तान के फैंस भी टीम की कमजोर प्रदर्शन से निराश हैं.

इस बार इंडिया-वर्सेस-पाकिस्तान मैच केवल क्रिकेट मुकाबला नहीं, बल्कि फैंस का भावनात्मक और राजनीतिक संदेश भी बन गया है. टिकटों की कमी और कम उत्साह यह संकेत दे रहा है कि फैंस अब केवल खेल देखने के लिए नहीं, बल्कि अपने दृष्टिकोण और नाराजगी जताने के लिए भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.