Logo

17 साल का लंबा इंतजार खत्म, विराट की जीत पर रश्मिका से विक्की तक सेलेब्स ने बरसाया प्यार

IPL 2025, IPL 2025 WINNER royal challengers bengaluru, bollywood celebs praise virat kohli, aamir khan, rashmika mandanna, ranveer singh, allu arjun, साउथ सितारों ने किंग कोहली पर लुटाया प्यार, विराट कोहली, आईपीएल 2025 विनर, रणवीर सिंहर, विराट कोहली

👤 Samachaar Desk 04 Jun 2025 09:19 AM

IPL Finale 2025 : आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला इतिहास में दर्ज हो गया, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की. ये जीत सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं, बल्कि करोड़ों फैन्स और सेलेब्स के लिए भी बेहद खास थी. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली की टीम का ये सपना पूरा हुआ और पूरे देश में सेलिब्रेशन का माहौल बन गया.

स्टार्स ने की विराट कोहली की तारीफ

इस ऐतिहासिक फाइनल के दौरान बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने सुरेश रैना और रवि किशन के साथ लाइव कमेंट्री की. हिंदी और भोजपुरी दोनों भाषाओं में कमेंट्री करते हुए आमिर ने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को ‘क्रिकेट का मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ बताया. उन्होंने कहा, 'सचिन तेंदुलकर को मैं हमेशा परफेक्शनिस्ट मानता था, लेकिन आज विराट और बुमराह भी उस दर्जे के खिलाड़ी हैं.'

रणवीर सिंह ने शेयर किया इमोशनल मोमेंट

क्रिकेट फैन और कोहली सपोर्टर्स रणवीर सिंह ने आरसीबी की जीत पर इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने विराट और एबी डिविलियर्स की एक पुरानी फोटो शेयर की और लिखा- 'ये सब कुछ है.' रणवीर ने विराट के 18 साल के समर्पण को सलाम किया और उनके प्रति अपना प्यार खुलकर जाहिर किया.




अल्लू अर्जुन के बेटे ने जीत पर यूं मनाया जश्न

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपने बेटे अयान का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वa विराट कोहली की जीत पर भावुक होकर सिर पर पानी डालता नजर आया. अयान की ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने इसे RCB फैन्स की असली भावना बताया.

रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल का स्पेशल ट्रिब्यूट

रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'जीत का एहसास हो रहा है' लिखते हुए अपनी खुशी जाहिर की. वहीं विक्की कौशल ने विराट कोहली की इमोशनल फोटोज शेयर कीं और लिखा – 'वो इंसान जिसने इस खेल पर सब कुछ न्योछावर कर दिया.' उन्होंने अपनी फिल्म 'छावा' का गाना भी पोस्ट के साथ अटैच किया, जो उनकी भावनाओं को और गहराई देता है.