साल 2019 में जब जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय रिलीज हुई, तब किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी हिट बन जाएगी. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की दमदार एक्टिंग, रैप कल्चर की रियलिस्टिक झलक और मुंबई की गलियों से निकले सपनों की कहानी ने लोगों के दिल जीत लिए. फिल्म को जबरदस्त क्रिटिकल और कमर्शियल सक्सेस मिली और इसने 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया.
अब गली बॉय के सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है. लेकिन इस बार सब कुछ नया होगा. नया डायरेक्टर, नई स्टारकास्ट और एक बिल्कुल नई कहानी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म खो गए हम कहां के निर्देशक अर्जुन सिंह इस प्रोजेक्ट को संभाल सकते हैं. फिल्म की शूटिंग साल 2025 के अंत तक शुरू होने की संभावना है.
फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है- क्या रणवीर सिंह फिर से अपने आइकॉनिक किरदार 'मुराद' के रूप में नजर आएंगे? फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रणवीर ने इस किरदार से रैप की दुनिया में भी अपनी एक खास पहचान बनाई थी. लेकिन चूंकि फिल्म की कहानी और कास्ट पूरी तरह से नई बताई जा रही है, ऐसे में उनकी वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है.
गली बॉय ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि क्रिटिक्स को भी हैरान कर दिया. इस फिल्म ने भारत में लगभग 165 करोड़ और वर्ल्डवाइड 238 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके अलावा 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतकर ये आज भी एक रिकॉर्ड होल्डर फिल्म है.
'गली बॉय 2' की आधिकारिक घोषणा का इंतजार जारी है, लेकिन लोगों के मन में इस सीक्वल को लेकर उत्सुकता साफ झलक रही है. क्या नई कहानी पुरानी फिल्मों की तरह दिलों में उतर पाएगी? क्या नए कलाकार भी उसी स्तर की परफॉर्मेंस देंगे? और सबसे बड़ा सवाल- क्या मुराद की वापसी होगी?