भारतीय सिनेमा के महान कलाकार रजनीकांत आज भी 75 साल की उम्र में उतनी ही ऊर्जा और समर्पण के साथ काम कर रहे हैं, जितना उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में किया था. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वे आने वाले कुछ वर्षों में फिल्मों से संन्यास ले सकते हैं. तमिल मीडिया में यह चर्चा तेज है कि थलाइवा (जैसा उनके प्रशंसक उन्हें कहते हैं) अपने करियर को सम्मानजनक तरीके से समाप्त करने की योजना बना रहे हैं.
रजनीकांत पिछले कुछ समय से अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग हैं. उम्र बढ़ने के साथ उन्हें आराम की जरूरत बढ़ी है, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार फिल्मी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. वर्तमान में वे निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की फिल्म ‘जेलर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो अगले साल रिलीज होगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रजनीकांत इस फिल्म के बाद और तीन प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे. इनमें से एक फिल्म में वे दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक और दिग्गज कलाकार कमल हासन के साथ नजर आने वाले हैं. माना जा रहा है कि यह फिल्म उनके शानदार करियर की आखिरी फिल्म होगी.
कमल हासन और रजनीकांत ने हाल ही में इस बड़े प्रोजेक्ट की पुष्टि की है. हालांकि, अब तक यह तय नहीं हुआ है कि फिल्म का निर्देशन कौन करेगा. माना जा रहा है कि निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार इस फिल्म को 2027 में फ्लोर पर लाने की योजना बना रहे हैं. यह फिल्म कमल हासन की प्रोडक्शन कंपनी राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल (RKFI) के बैनर तले बनाई जाएगी.
रजनीकांत और कमल हासन ने 1970 और 1980 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था, जिनमें ‘अपूर्व रागंगल’ (1975) और ‘16 वैयाथिनिले’ (1977) प्रमुख हैं. करीब 40 साल बाद दोनों दिग्गजों का एक साथ पर्दे पर लौटना दर्शकों के लिए एक खास पल होगा.
रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए कई पुरस्कार मिले हैं 2000 में पद्म भूषण, 2016 में पद्म विभूषण और 2019 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार. उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड है और उन्होंने 1975 में अपनी पहली फिल्म से अभिनय की शुरुआत की थी.
‘कुली’ फिल्म की सफलता के बाद रजनीकांत की व्यस्तता कम नहीं हुई है. वे जल्द ही ‘जेलर 2’, सुंदर सी द्वारा निर्देशित एक नई फिल्म और साजिद नाडियाडवाला के साथ एक हिंदी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। कुल मिलाकर, उनके पास फिलहाल चार फिल्में लाइन में हैं.