Logo

प्रभास की ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर ढेर! 400 करोड़ की फिल्म 7 दिन में ही फ्लॉप की कगार पर!

The Raja Saab: प्रभास की मच-अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ ने दमदार ओपनिंग के बाद बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार खो दी है. 300–400 करोड़ के भारी बजट में बनी यह फिल्म 6 दिन में सिर्फ 124.65 करोड़ ही कमा पाई है. निगेटिव रिव्यू और कमजोर वीकडे कलेक्शन के चलते फिल्म फ्लॉप की ओर बढ़ती नजर आ रही है.

👤 Ashwani Kumar 15 Jan 2026 01:28 PM

प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ साल 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में शामिल थी. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था और माना जा रहा था कि यह बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी. लेकिन 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर फिल्म खरी नहीं उतर पाई. दमदार ओपनिंग के बावजूद निगेटिव रिव्यू ने फिल्म की रफ्तार ऐसी रोकी कि अब इसके लिए लागत निकालना भी मुश्किल नजर आ रहा है.

छठे दिन तक कमजोर होती कमाई

‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा होने से पहले ही थकती हुई दिखाई दे रही है. खासतौर पर वीकडेज में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार और मंगलवार के बाद बुधवार को भी हालात कुछ खास बेहतर नहीं रहे, हालांकि मामूली उछाल जरूर देखने को मिला. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति द्वारा निर्देशित इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने रिलीज के छठे दिन करीब 5.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 124.65 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है.

भाषा के हिसाब से कलेक्शन का हाल

‘द राजा साब’ को तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया है. छह दिनों की कमाई में तेलुगु वर्जन का दबदबा साफ नजर आता है. फिल्म ने प्रीमियर से करीब 9.15 करोड़ रुपये कमाए थे. पहले दिन इसका कलेक्शन 53.75 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सबसे बड़ा योगदान तेलुगु भाषा का था. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन कमाई में गिरावट शुरू हो गई. चौथे और पांचवें दिन तो फिल्म सिंगल डिजिट में सिमट गई. छठे दिन सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म करीब 5.25 करोड़ रुपये ही कमा सकी.

300-400 करोड़ के बजट पर संकट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘द राजा साब’ का बजट करीब 300 से 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. रिलीज के एक हफ्ते के करीब पहुंचने के बावजूद फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. इससे साफ है कि दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म में तेजी से कम हो रही है.

फ्लॉप की ओर बढ़ती फिल्म?

जिस रफ्तार से फिल्म की कमाई गिर रही है, उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि ‘द राजा साब’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की राह पर है. प्रभास के साथ फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और जरीना वहाब जैसे सितारे नजर आते हैं, लेकिन मजबूत स्टारकास्ट भी दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही.