Nehal Chudasama Bigg Boss 19 Interview : टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 से बाहर होते ही नेहल चुडासमा ने अपने सफर और शो में बने रिश्तों पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि शो से बाहर होना उनके लिए बहुत बड़ा झटका था, क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस हफ्ते वे एलिमिनेट हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि वह अपनी परफॉर्मेंस से खुश हैं, लेकिन शो में जो दिखाया गया, उससे वह संतुष्ट नहीं हैं.
नेहल ने कहा कि उनका और बसीर का रिश्ता सिर्फ एक सच्ची दोस्ती थी, न कि कोई लव एंगल. उन्होंने बताया, 'हम दोनों एक-दूसरे को समझते थे, हमारी बॉन्डिंग अच्छी थी, लेकिन ये सिर्फ इमोशनल कनेक्शन था, न कि कोई रोमांटिक रिलेशनशिप.” उन्होंने यह भी कहा कि बसीर बहुत समझदार लड़का है और उसने अपनी मर्जी से दोस्ती की थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर बात करते हुए नेहल ने साफ किया कि उन्होंने फरहाना को कभी ‘वाहियात औरत’ नहीं कहा. उन्होंने बताया कि यह शब्द उन्होंने तान्या और मालती के लिए इस्तेमाल किया था, लेकिन एडिटिंग के कारण बातें उलट कर दिखा दी गईं. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ फरहाना को “बेवकूफ इंसान” या “बच्चे जैसी सोच वाली” कहा था.
नेहल ने माना कि उन्हें अमाल मलिक को नॉमिनेशन से बचाने का अफसोस है. उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें भाई जैसा माना था, लेकिन अब जो बातें बाहर आई हैं, उनसे मुझे अपनी इस गलती पर बहुत पछतावा हो रहा है.”
नेहल ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने ही तान्या मित्तल की असलियत पहचानी थी, लेकिन उस वक्त किसी ने उन पर विश्वास नहीं किया. बाद में जब सच सबके सामने आया, तो उन्हें सुकून मिला कि उनकी बात सही साबित हुई.
नेहल ने कहा कि जब वीकेंड का वार में उनके पेजेंट करियर की तुलना तान्या से की गई, तो उन्हें बहुत बुरा लगा. उन्होंने कहा, “मैं सलमान सर का सम्मान करती हूं, इसलिए कुछ नहीं बोली, लेकिन मुझे कई बार अपनी बात रखने का मौका ही नहीं दिया गया. तान्या को अपनी कहानी कहने के लिए मिनटों का वक्त मिलता था और मुझे कुछ सेकंड में जवाब देना पड़ता था.”
अंत में नेहल ने कहा... “शो ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. दोस्ती, भरोसा, गलतफ़हमियां—सबका अनुभव हुआ. लेकिन अब मैं इस सफर को एक सीख की तरह लेती हूं और आगे बढ़ना चाहती हूं.”