बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने लंबे समय बाद 2024 में फिल्मों में वापसी की. करीब दस साल तक इंडस्ट्री और लाइमलाइट से दूर रहने के बाद वे अब अपनी दूसरी पारी में सक्रिय हैं. इन दिनों वे एक्टर संजय मिश्रा के साथ एक नई फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें दोनों रोमांटिक भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्मों के साथ-साथ महिमा इन दिनों अपनी बेटी अर्याना चौधरी को लेकर भी खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं.
महिमा को अक्सर अपनी बेटी अर्याना के साथ स्पॉट किया जा रहा है. अर्याना अब 18 साल की हो चुकी हैं और कई लोग उन्हें देखकर महिमा की ही हमशक्ल बताते हैं. हाल ही में उनका एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया.
इस वीडियो में अर्याना अपनी सहेली के साथ स्कूल परिसर में पंजाबी गाने ‘कंगना तेरा नी’ पर डांस करती नजर आती हैं. दोनों मजें से डांस कर ही रही थीं कि तभी स्कूल स्टाफ का एक सदस्य उन्हें वीडियो बनाने से रोकने आता है. इसके बावजूद अर्याना अपनी दोस्त के साथ डांस खत्म कर वीडियो पूरा कर लेती हैं. उनके हावभाव और सहज अंदाज को देखकर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने अर्याना की तुलना महिमा से की है. एक यूजर ने लिखा, “छोटी महिमा!” तो दूसरे ने कहा, “गुड़िया जैसी लग रही है महिमा की बेटी” कुछ लोगों ने तो उन्हें “महिमा की मिनिएचर’’ तक कह दिया. कई फैंस का यह भी कहना है कि उनकी मुस्कान बिल्कुल महिमा जैसी है. वहीं एक यूजर ने अर्याना की तुलना हॉलीवुड सिंगर-एक्ट्रेस सेलेना गोमेज से कर डाली. इन प्रतिक्रियाओं के बीच वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और लोग अर्याना के सरल और क्यूट एक्सप्रेशन्स की तारीफ कर रहे हैं.
महिमा की आने वाली फिल्में
महिमा चौधरी की फिल्मों की बात करें तो वे हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखी थीं. अब वे संजय मिश्रा के साथ ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ नाम की फिल्म कर रही हैं. बताया जा रहा है कि इसमें दोनों का अलग तरह का रोमांस दर्शकों को देखने को मिलेगा.
महिमा भले ही लंबे समय तक पर्दे से दूर रहीं, लेकिन उनकी वापसी के साथ ही उनकी बेटी अर्याना भी लोगों के बीच चर्चा का कारण बन गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो इस बात का संकेत है कि फैंस उन्हें भी आगे और देखने की उम्मीद रख रहे हैं.
➤