मनोरंजन की दुनिया में एक बार फिर धमाका होने वाला है! इन दिनों जहां बिग बॉस, इंडियन आइडल, आई-पॉप स्टार और इंडिया गॉट टैलेंट जैसे रियलिटी शोज टीआरपी लिस्ट पर राज कर रहे हैं, वहीं अब तीन नए शो दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. इनमें कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन—तीनों का डबल डोज मिलने वाला है.
कलर्स टीवी का सुपरहिट शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ अब ऑफएयर हो रहा है, और उसकी जगह आ रहा है दर्शकों का फेवरेट शो ‘लाफ्टर शेफ 3’. इस शो में इस बार भी हंसी और पकवान का जबरदस्त तड़का लगेगा. इसे फिर से भारती सिंह होस्ट करेंगी, जबकि शेफ हरपाल सिंह अपने स्टाइल में मजेदार टिप्स और तंज पेश करेंगे.
इस सीजन में विवियन डिसेना, ईशा सिंह, जन्नत जुबैर, ईशा मालवीय जैसे नए चेहरे जुड़ेंगे, वहीं पुराने सितारे कृष्णा अभिषेक, अली गोनी, अभिषेक कुमार और एल्विश यादव अपने पुराने अंदाज में हंसी के ठहाके लगाने वाले हैं.
टीवी की सबसे चर्चित फैंटेसी सीरीज ‘नागिन’ अब अपने सातवें सीजन के साथ लौट रही है. ‘नागिन 7’ का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. खबरें हैं कि इस बार प्रियंका चाहर चौधरी नई नागिन के रूप में नजर आ सकती हैं, जबकि ईशा सिंह का नाम भी चर्चा में है. हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन दर्शकों की एक्साइटमेंट से साफ है कि ये सीजन फिर से टीआरपी चार्ट पर धमाका करेगा.
जो दर्शक इमोशनल फैमिली ड्रामा पसंद करते हैं, उनके लिए जी टीवी ला रहा है नया शो ‘लक्ष्मी निवास’. ये एक मिडिल क्लास परिवार की कहानी होगी जिसमें रिश्तों के उतार-चढ़ाव, सपनों और संघर्षों की झलक देखने को मिलेगी. सूत्रों के अनुसार, यह शो नवंबर में ऑनएयर होगा और दर्शकों को परिवार के असली मूल्यों की याद दिलाएगा.