Logo

कैटरीना कैफ और विकी कौशल के घर गूंजी किलकारियां, बेटे को दिया जन्म!

कैटरीना कैफ और विकी कौशल माता-पिता बने हैं. कैटरीना ने बेटे को जन्म दिया. फैंस और बॉलीवुड सितारों ने कपल को बधाई दी. सोशल मीडिया पर #VickyKatrinaBabyBoy ट्रेंड कर रहा है.

👤 Samachaar Desk 07 Nov 2025 06:47 PM

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी कैटरीना कैफ और विकी कौशल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. दोनों पहली बार माता-पिता बने हैं. कैटरीना ने एक बेटे को जन्म दिया है. इस खुशखबरी के बाद से न केवल कैफ और कौशल परिवार बल्कि फैंस के बीच भी जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया पर हर तरफ से कपल को बधाइयां मिल रही हैं.

विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा कि “हमारे जीवन में खुशियों का बंडल आ गया है. बेहद खुशी और उत्साह के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं.” इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई. फैंस लगातार कपल की इस नई शुरुआत पर शुभकामनाएं दे रहे हैं.

करीना कपूर ने दिया खास संदेश

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने कैटरीना को “बॉय मम्मा क्लब” में स्वागत करते हुए लिखा - “कैट... बॉय मम्मा क्लब में आपका बहुत स्वागत है. मैं तुम्हारे और विकी के लिए बहुत खुश हूं.” करीना के इस प्यारे मैसेज पर फैंस ने भी ढेर सारा प्यार जताया. वहीं सिंगर श्रेया घोषाल ने लिखा – “बहुत-बहुत बधाई! भगवान बच्चे को स्वस्थ और खुश रखे.”

बॉलीवुड सितारों ने जताई खुशी

कैटरीना और विकी को बधाई देने वालों में कई बड़े नाम शामिल हैं. काजोल, दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, रणवीर सिंह, कियारा आडवाणी, कृति सेनन, राजकुमार राव, रकुलप्रीत सिंह, आयुष्मान खुराना, सोनम कपूर, अनुपम खेर और मलाइका अरोड़ा जैसे सितारों ने कपल को शुभकामनाएं दीं. कॉमेडियन भारती सिंह और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की.

फैंस में दिखी जबरदस्त उत्सुकता

कैटरीना और विकी के फैंस लंबे समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे. दोनों की शादी दिसंबर 2021 में राजस्थान में हुई थी. तब से ही यह जोड़ी फैंस की फेवरेट बन गई थी. बेटे के जन्म की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर VickyKatrinaBabyBoy और KatrinaKaif ट्रेंड करने लगे.

नई शुरुआत की खुशियां

कैटरीना और विकी दोनों ही अपने करियर में सफल सितारे हैं. अब उनके जीवन में एक नई भूमिका जुड़ गई है माता-पिता बनने की. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही दोनों अपने बेटे की पहली झलक दुनिया को दिखाएंगे.