Logo

Bigg Boss 19: बसीर अली ने खोला बिग बॉस 19 का राज, बताया किस कंटेस्टेंट का है जीतने का सबसे ज्यादा मौका

Bigg Boss 19: बसीर अली बिग बॉस 19 से बेघर हुए और कहा कि शो उनके लिए नहीं था. उन्होंने कंटेस्टेंट्स और संभावित विजेताओं पर अपनी राय साझा की, फैंस और स्टार्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं.

👤 Samachaar Desk 07 Nov 2025 07:13 PM

Bigg Boss 19: छोटे पर्दे का चर्चित और विवादित रियलिटी शो Bigg Boss 19 इस समय दर्शकों और फैंस के बीच सुर्खियों में है. हर हफ्ते शो में झगड़े, बहस और ड्रामा देखने को मिलता है. हाल ही में बसीर अली और नेहल शो से बाहर हुए, लेकिन बसीर का इविक्शन काफी लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा. घरवालों से लेकर बाहर मौजूद फैंस तक सभी इस फैसले पर हैरान थे.

बिग बॉस में आने का पछतावा

घर से बाहर आने के बाद बसीर अली ने एक इंटरव्यू में शो के अनुभव के बारे में बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बिग बॉस 19 में भाग लेने का पछतावा है, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा: "हां… मुझे इस साल यह निर्णय लेने का अफसोस है. जब मुझसे कहा गया कि लोकतंत्र है, ये है, वो है… सब को मैंने आके कहा कि यह मेरे लिए नहीं है." बसीर ने बताया कि अंदर जाते ही उन्हें एहसास हो गया कि कंटेस्टेंट्स की क्वालिटी उनके अनुसार उतनी अच्छी नहीं है.

कौन हो सकता है बिग बॉस 19 का विजेता?

बसीर ने शो के विजेता के बारे में अपनी राय भी साझा की. उन्होंने कहा: "निश्चित रूप से गौरव खन्ना की संभावना है. या तो वह, या फरहाना, तान्या… जितना मैं अभी बाहर देख रहा हूं, लोग शो को समझ सकते हैं कि कौन उनके पसंदीदा हैं." बसीर ने अमाल के बारे में भी बात की और कहा कि वह उनका दोस्त है, लेकिन फिलहाल लोगों को उनका गेम पसंद नहीं आ रहा.

कंटेस्टेंट्स के गेम पर बसीर की राय

बसीर ने शहबाज और बजाज (अभिषेक) को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि शहबाज विजेता का गेम नहीं खेल रहे हैं, वह बस जिंदा हैं। वहीं, बजाज का दौर नेगेटिव है और उनका शो में योगदान ज्यादा नहीं रहा। बसीर ने बताया कि बीच में उनका इमेज अच्छा लगा था, लेकिन सच हमेशा सामने आता है.

बसीर अली का मानना है कि शो के बाकी कंटेस्टेंट्स बस दिन काट रहे हैं और खेल में ज्यादा योगदान नहीं दे रहे. उनके अनुसार कुछ नाम विजेता की दौड़ में आगे हैं, लेकिन बाकी की स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

Bigg Boss 19 में बसीर अली का इविक्शन और उनके खुलासे ने फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी है. कंटेस्टेंट्स की क्वालिटी और विजेता के बारे में उनके विचार शो को देखने के नजरिए को और रोचक बना देते हैं.