टीवी की पॉपुलर और ‘बिग बॉस 19’ की मजबूत कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. शो में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, और वे फर्स्ट रनर-अप बनकर ही सीमित रह गईं. लेकिन प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी फैंस और मीडिया के लिए हमेशा चर्चा का विषय रही है. अब हाल ही में फरहाना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहाना टीवी के एक डायरेक्टर को डेट कर रही हैं. यह डायरेक्टर धर्म से हिंदू हैं, जबकि फरहाना मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं. सोशल मीडिया पर इस रिश्ते की खबर सामने आते ही फैंस और यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे.
सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है उसके मुताबिक, फरहाना सर्वेश सिंह नाम के डायरेक्टर को डेट कर रही हैं. सर्वेश एंडमोल के डायरेक्टर हैं और बिग बॉस से उनके कनेक्शन की वजह से ही वे चर्चा में आए हैं. रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सर्वेश की वजह से ही फरहाना को बिग बॉस 19 में दोबारा मौका मिला.
सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि फरहाना की इमेज को चमकाने और उन्हें फिनाले तक पहुंचाने में सर्वेश का बड़ा हाथ था. बताया जा रहा है कि फरहाना से ज्यादा स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स को भी शो से बाहर किया गया, जिससे इस अफवाह को और हवा मिली.
हाल ही में सोशल मीडिया पर देखा गया कि सर्वेश सिंह ने फरहाना को लेकर वोटिंग अपील की थी. इसी के बाद से दोनों के नामों को लेकर चर्चाएं तेजी से फैल गईं. सर्वेश एंडमोल के प्रोडक्शन टीम का हिस्सा हैं, और कई बार बिग बॉस 19 के सेट पर भी देखे गए. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सेलेब्रिटी की तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जो शो के सेट पर मौजूद थीं.
हालांकि, अभी तक न तो फरहाना और न ही सर्वेश की टीम की तरफ से किसी तरह का आधिकारिक बयान आया है. ऐसे में यह खबर अफवाह या सच है, यह केवल समय ही बताएगा.
सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर को लेकर काफी एक्टिव हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि यह रिश्ता फेक प्रमोशन के लिए हो सकता है, जबकि कई लोग इसे फरहाना की पर्सनल लाइफ के तौर पर देख रहे हैं. फरहाना के फैंस इस बात से भी हैरान हैं कि कैसे किसी डायरेक्टर के कनेक्शन के जरिए उन्हें शो में फायदा मिला. इस मुद्दे ने बिग बॉस 19 के सेट और इसके कंटेस्टेंट्स के पीछे की पोल खोल दी है.
जहां बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट की स्ट्रॉन्ग पर्फॉर्मेंस ने उन्हें रनर-अप बनाया, वहीं अब उनकी पर्सनल लाइफ और रूमर्ड अफेयर चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसके सही या गलत होने का इंतजार कर रहे हैं. भविष्य में फरहाना या सर्वेश के आधिकारिक बयान से ही इस कहानी का पूरा सच सामने आएगा.