Logo

कटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर मारी बाजी, इंडी फिल्म फेस्टिवल में भारत का डंका

IFFA 2025 Winners: कटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन ने इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 में बड़ा धमाका किया! भले ही इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, लेकिन इंटरनेशनल मंच पर एक्टिंग ने जीत लिया सबका दिल. देखिए किस-किस सितारे ने इस अवॉर्ड नाइट में मारी बाजी.

👤 Samachaar Desk 12 Jun 2025 09:35 AM

IFFA 2025 Winners: न्यूयॉर्क में हाल ही में इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 के पहले संस्करण का आयोजन हुआ, जिसने न सिर्फ भारतीय प्रतिभाओं को ग्लोबल पहचान दी, बल्कि उन सितारों को सम्मानित किया जो मुख्यधारा के बावजूद अभिनय में गहराई लाने का प्रयास करते हैं. कटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन इस ऐतिहासिक आयोजन में चमकते सितारे बनकर उभरे हैं.

जहां कटरीना कैफ को मैरी क्रिसमस में उनके दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, वहीं कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन के लिए बेस्ट एक्टर का ताज पहनाया गया. खास बात ये है कि ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं चलीं, लेकिन क्रिटिक्स और जूरी ने इनकी परफॉर्मेंस को विशेष मान्यता दी.

इंडी फिल्म फेस्टिवल 2025 विनर्स की पूरी लिस्ट

11 जून, बुधवार को घोषित की गई इस अवॉर्ड लिस्ट में बॉलीवुड से जुड़ी कई प्रतिभाओं ने बाजी मारी. जानिए किसे मिला कौन सा सम्मान:

बेस्ट मूवी – चंदू चैंपियन बेस्ट एक्टर – कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) बेस्ट एक्ट्रेस – कटरीना कैफ (मैरी क्रिसमस) बेस्ट डायरेक्टर – सिद्धार्थ आनंद (फाइटर) बेस्ट फैमिली मूवी – बिन्नी एंड फैमिली बेस्ट ओटीटी स्पेशल – इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला) बेस्ट डेब्यूटेंट (फीमेल) – अंजलि धवन (बिन्नी एंड फैमिली) बेस्ट डेब्यूटेंट (मेल) – अभय वर्मा (मुंज्या) राइजिंग स्टार – प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)

2024 की फिल्मों को मिला ये सम्मान

ये अवॉर्ड्स साल 2024 में रिलीज हुई फिल्मों को ध्यान में रखकर दिए गए हैं. इस पहल का उद्देश्य न सिर्फ नए कलाकारों को मंच देना है, बल्कि ऐसे सिनेमा को भी पहचान दिलाना है जो गहराई, सामाजिक सरोकार और नई सोच के साथ बना हो. अगला संस्करण 2025 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए होगा.

क्यों है ये अवॉर्ड्स खास?

कटरीना और कार्तिक को ये अंतरराष्ट्रीय सम्मान ऐसे वक्त मिला है जब उनकी फिल्में भले ही व्यावसायिक रूप से हिट न रही हों, लेकिन उनके अभिनय ने आलोचकों का दिल जीत लिया. ये इस बात का सबूत है कि स्टारडम से ज्यादा मायने परफॉर्मेंस का होता है.