Logo

Emily in Paris Season 5 की शूटिंग मई में रोम की गलियों में शुरू, नेटफ्लिक्स रोमांस-कॉमेडी को मिल रहा नया मोड़

अमेरिकी महिला एमिली कूपर की कहानी बुनती यह हिट सीरीज़, डैरेन स्टार की रचना है, जो पेरिस में नई ज़िंदगी की जद्दोजहद दिखाती है।

👤 Samachaar Desk 20 Apr 2025 12:45 AM

नेटफ्लिक्स की चर्चित रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज़ ‘एमिली इन पेरिस’ एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है और इस बार दर्शकों को रोम की खूबसूरत गलियों में प्यार, करियर और उलझनों से भरी एक नई कहानी देखने को मिलेगी। चार बेहद सफल सीज़नों के बाद, सीज़न 5 का निर्माण मई से शुरू होने जा रहा है और इसकी शूटिंग रोम में की जाएगी — जो इस बार शो की कहानी का मुख्य केंद्र बनेगा।