Logo

Dipika Kakar : स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़, पुरानी दोस्त फलक नाज ने किया बड़ा खुलासा

Dipika Kakar Liver 2nd Stage Cancer : टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. उनकी पुरानी दोस्त फलक नाज ने बताया कि उन्होंने दीपिका और शोएब को कॉल किया, लेकिन बात नहीं हो पाई.

👤 Samachaar Desk 31 May 2025 08:57 AM

Dipika Kakar Liver 2nd Stage Cancer : टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. जहां एक ओर उनके परिवार वाले और फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं, वहीं इंडस्ट्री से भी कई पुराने साथियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इन्हीं में से एक हैं उनकी पुरानी दोस्त और को-एक्ट्रेस फलक नाज, जिन्होंने हाल ही में अपनी भावनाएं शेयर कीं.

एक इंटरव्यू में फलक नाज ने बताया कि उन्होंने दीपिका और उनके पति शोएब दोनों को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की. उन्होंने कहा- मैंने दीपिका और शोएब दोनों को कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. शायद वे दोनों अस्पताल में बिजी होंगे. मेरी बात दीपिका से नहीं हो पाई, लेकिन मैं दिल से दुआ करती हूं कि अल्लाह उन्हें जल्द सेहतमंद करे.

कभी बेहद करीबी थीं फलक और दीपिका

फलक और दीपिका की दोस्ती की शुरुआत 'ससुराल सिमर का' शो के सेट से हुई थी. दोनों काफी करीबी थीं और फलक दीपिका की शादी में भी शामिल हुई थीं. लेकिन बीते कुछ सालों में उनकी दोस्ती में दरार आ गई और अब दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं है.

रिश्ते में आई दूरी की वजह

फलक ने पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनकी दोस्ती में दरार धीरे-धीरे आई. उन्होंने कहा था- जब मैं मुश्किल में थी, तब वो मेरा साथ दे सकती थीं. लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदल गईं. मैंने कभी रिश्ता पीछे नहीं छोड़ा, लेकिन शायद उनकी प्रायोरिटीज बदल गईं. मेरी शादी अब तक नहीं हुई, लेकिन इसका रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए.

दीपिका कक्कड़ के बारे में

दीपिका कक्कड़ एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा पहचान "ससुराल सिमर का" सीरियल से मिली. इस शो में उन्होंने 'सिमर' का किरदार निभाया था, जो घर-घर में मशहूर हो गया था. उनकी एक्टिंग और मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया. दीपिका की निजी जिंदगी भी अक्सर चर्चा में रहती है. उन्होंने अपने को-एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की है, जो खुद भी टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद है और सोशल मीडिया पर भी वे अक्सर साथ दिखते हैं.

दीपिका कक्कड़ के बारे में

दीपिका कक्कड़ एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा पहचान "ससुराल सिमर का" सीरियल से मिली. इस शो में उन्होंने 'सिमर' का किरदार निभाया था, जो घर-घर में मशहूर हो गया था. उनकी एक्टिंग और मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया. दीपिका की निजी जिंदगी भी अक्सर चर्चा में रहती है. उन्होंने अपने को-एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की है, जो खुद भी टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद है और सोशल मीडिया पर भी वे अक्सर साथ दिखते हैं.