Logo

रामोजी फिल्म सिटी से लेकर गोलकुंडा किले तक – हैदराबाद की 5 शानदार जगहें

Places To Visit in Hyderabad : हैदराबाद एक ऐसा शहर है जहां इतिहास, संस्कृति और टेक्नोलॉजी का अनोखा संगम देखने को मिलता है. यहां चारमीनार, गोलकुंडा किला, हुसैन सागर झील जैसी शानदार जगहें घूमने लायक हैं. हैदराबाद हर उम्र और रुचि के यात्रियों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

👤 Samachaar Desk 31 May 2025 08:39 AM

Places To Visit in Hyderabad : अगर आप किसी ऐसे शहर की तलाश में हैं, जहां ऐतिहासिक विरासत और माडर्न टेक्नोलॉजी हो, तो हैदराबाद आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. ये शहर न केवल अपने चारमीनार और नवाबी अंदाज के लिए मशहूर है, बल्कि यहां का हाईटेक सिटी एरिया, स्टार्टअप्स और आईटी हब के रूप में देशभर में जाना जाता है. शायद इसी कारण अब हैदराबाद को प्यार से "साइबराबाद" भी कहा जाने लगा है.

यहां न सिर्फ घूमने के लिए शानदार जगहें हैं, बल्कि आप यहां का खानपान, बाजार और लोकल कल्चर भी पूरी तरह एंजॉय कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि हैदराबाद की खास जगहों में क्या-क्या शामिल है.

यहां कैसे पहुंचें?

हैदराबाद पहुंचना बेहद आसान है. आप फ्लाइट के जरिए राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंच सकते हैं और वहां से टैक्सी या बस लेकर शहर के किसी भी कोने तक जा सकते हैं. ट्रेन से आना चाहें तो हैदराबाद रेलवे स्टेशन उतरें, जहां से लोकल ट्रांसपोर्ट आसानी से मिल जाएगा. पर्सनल व्हीकल या बस से भी आप आरामदायक सफर कर सकते हैं.

हुसैन सागर झील

शहर के बीचोबीच स्थित ये झील हैदराबाद और सिकंदराबाद को जोड़ती है. यहां लगी बुद्ध प्रतिमा, लाइटिंग शो और बोटिंग का अनुभव इसे खास बनाता है. झील के आसपास के बिड़ला मंदिर, लुंबिनी पार्क, एनटीआर गार्डन और स्नो वर्ल्ड जैसे स्थान इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.

चारमीनार

चारमीनार हैदराबाद का सबसे आइकॉनिक स्मारक है, जिसे सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक विजिट किया जा सकता है. अगर आपको इतिहास और मुगलकालीन आर्किटेक्चर में दिलचस्पी है, तो ये जगह जरूर देखें. इसके पास स्थित कुतुब शाही मकबरे भी एक बेहतरीन विरासत स्थल हैं.

रामोजी फिल्म सिटी

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक, रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद की शान है। यहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती रहती है और हो सकता है कि आपकी मुलाकात किसी सेलिब्रिटी से भी हो जाए. फिल्मी सेट्स, गाइडेड टूर और थीम पार्क एक्सपीरिएंस इसे फैमिली फ्रेंडली बनाते हैं.

गोलकुंडा किला

अगर आप इतिहास को महसूस करना चाहते हैं तो गोलकुंडा किला जरूर जाएं. ये किला अपनी एक्यूस्टिक विशेषताओं के लिए मशहूर है. शाम को यहां होने वाला साउंड एंड लाइट शो, खासतौर पर अमिताभ बच्चन की आवाज में, इसे और भी प्रभावशाली बनाता है.

केबीआर नेशनल पार्क

जुबली हिल्स में स्थित केबीआर नेशनल पार्क तकरीबन 390 एकड़ में फैला है. यहां चिरना फोर्ट पैलेस, मोर बंगला जैसे कई ऐतिहासिक स्थल हैं. ये पार्क न सिर्फ हरियाली से भरपूर है, बल्कि यहां तितलियों की 15, पक्षियों की 100 से ज्यादा और रेप्टाइल्स की 20 प्रजातियां पाई जाती हैं.