Logo

अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ की हुई धमाकेदार अनाउंसमेंट, जानिए कब होगी रिलीज!

अजय देवगन और रकुल प्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' इस साल नवंबर 2025 को रिलीज होगी. इस बार आर. माधवन की एंट्री से कहानी में नया ट्विस्ट आएगा. मोशन पोस्टर से बढ़ा फैंस का उत्साह.

👤 Samachaar Desk 11 Oct 2025 07:30 PM

बॉलीवुड के दमदार एक्टर अजय देवगन ने हमेशा से ही अपनी फिल्मों में कुछ नया करने की कोशिश की है. चाहे एक्शन हो, ड्रामा या कॉमेडी- अजय हर रोल में फिट बैठते हैं. साल 2019 में आई उनकी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने लोगों का दिल जीत लिया था. अब उसी हिट फिल्म का सीक्वल यानी ‘दे दे प्यार दे 2’ आने वाला है और इसका मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है.

पहली फिल्म में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू नजर आई थीं. रकुल और अजय की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था क्योंकि दोनों की केमिस्ट्री काफी फ्रेश और अनोखी थी. अब वही जोड़ी एक बार फिर लौट रही है ‘दे दे प्यार दे 2’ में, और फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में मोशन पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में सभी स्टार्स को एक कार में बैठे हुए दिखाया गया है और अजय देवगन कार से गिरते हुए नजर आ रहे हैं जो फिल्म की कॉमिक टोन को साफ दर्शाता है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कास्ट में इस बार क्या नया है?

इस बार फिल्म में कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे जो कॉमेडी और ड्रामा का तड़का लगाएंगे:

अजय देवगन

रकुल प्रीत सिंह

आर. माधवन (आयशा के पिता के रोल में)

मीजान जाफरी

जावेद जाफरी

इशिता दत्ता और कई शानदार कलाकार

आर. माधवन इस बार कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आएंगे, क्योंकि वो होंगे आयशा के सख्त पिता जो अजय देवगन यानी आशीष को आसानी से नहीं अपनाएंगे.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी उसी लव स्टोरी को आगे बढ़ाएगी जिसे पहली फिल्म में दिखाया गया था. आशीष (अजय देवगन) को अपने से काफी छोटी उम्र की लड़की आयशा (रकुल प्रीत) से प्यार हो जाता है और दोनों शादी करना चाहते हैं. पहली फिल्म में आयशा को आशीष के बच्चों और एक्स वाइफ मंजू (तब्बू) से मिलते हुए दिखाया गया था.

अब सीक्वल में कहानी बढ़ेगी - क्या आयशा के पेरेंट्स, खासकर उनके पापा (आर. माधवन), इस रिश्ते को मंजूरी देंगे? क्या आशीष अपने नए और पुराने रिश्तों के बीच संतुलन बना पाएंगे?