Logo

Ranbir Priyanka Film: 2012 में रिलीज हुई रणबीर-प्रियंका की इस फिल्म ने 5 गुना ज्यादा कमाई कर किया सबको हैरान

रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म रिलीज हुई थी. 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दमदार कहानी और एक्टिंग के दम पर 175 करोड़ की कमाई कर सुपरहिट साबित हुई.

👤 Samachaar Desk 21 Sep 2025 09:31 PM

बॉलीवुड में रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा दोनों ही ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से दुनिया भर में पहचान बनाई. दोनों की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर भी दर्शकों का दिल जीता है. खास बात यह है कि इनकी एक फिल्म ने न सिर्फ शानदार कमाई की, बल्कि अपने बजट से कई गुना ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर इतिहास रच दिया.

प्रियंका चोपड़ा ने अपना एक्टिंग करियर तमिल फिल्म ‘थमिजान’ से शुरू किया था. वहीं, कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले रणबीर कपूर ने 2007 में ‘सावरिया’ के जरिए डेब्यू किया. दोनों ने कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और बड़े बैनर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. इसी बीच उन्हें एक साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका भी मिला.

पहली बार साथ आए ‘अनजाना अनजानी’ में

साल 2010 में रणबीर और प्रियंका पहली बार फिल्म ‘अनजाना अनजानी’ में नजर आए. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही और ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी. लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों को फिर से साथ में काम करने का मौका मिला, जिसने उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को अमर बना दिया.

2012 की ब्लॉकबस्टर ‘बर्फी’

साल 2012 में आई अनुराग बसु की फिल्म ‘बर्फी’ ने बॉलीवुड को एक यादगार कहानी दी. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने मूक और बधिर लड़के का किरदार निभाया, जबकि प्रियंका चोपड़ा ने झिलमित चटर्जी नाम की एक खास लड़की का रोल किया. फिल्म में इलियाना डिक्रूज भी अहम भूमिका में नजर आईं. दोनों सितारों की एक्टिंग ने दर्शकों को भावुक कर दिया और उन्हें आलोचकों की खूब सराहना भी मिली.

कम बजट और बड़ी कमाई

‘बर्फी’ का बजट महज 35 करोड़ रुपये था. इसमें रणबीर और प्रियंका के अलावा सौरभ शुक्ला, आकाश खुराना, जीशुसेन गुप्ता और सुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई. सीमित खर्च के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया.

175 करोड़ की कमाई से बना रिकॉर्ड

फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया और इसे रॉनी स्क्रूवाला व सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया. ‘बर्फी’ ने भारत में 112 करोड़ रुपये कमाए, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 175 करोड़ रुपये तक पहुंचा. यानी फिल्म ने अपने बजट से लगभग 5 गुना ज्यादा मुनाफा कमाया.