बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘नो एंट्री 2’ एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह है फिल्म की कास्टिंग में हो रहे लगातार बदलाव. डायरेक्टर अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर बॉनी कपूर की इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह था, खासकर जब ये खबर आई थी कि इसमें वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ लीड रोल निभाने वाले हैं. लेकिन अब, वरुण धवन के फिल्म से बाहर होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है.
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन ने फिल्म से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. इसकी बड़ी वजह उनकी दूसरी फिल्मों की शूटिंग डेट्स हैं, जो पहले से लॉक हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वरुण इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे, लेकिन 'भेड़िया 2' की शूटिंग और अन्य प्रोजेक्ट्स की व्यस्तता के चलते वे ‘नो एंट्री 2’ के लिए समय नहीं निकाल पाए.
एक सूत्र के हवाले से कहा गया, "वरुण स्क्रिप्ट को लेकर बहुत पॉजिटिव थे, लेकिन उनकी डेट्स पहले से फुल थीं. फिलहाल मेकर्स नई कास्टिंग की प्लानिंग कर रहे हैं. अर्जुन कपूर अभी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं."
वरुण धवन से पहले दिलजीत दोसांझ के भी फिल्म से बाहर होने की खबर सामने आई थी. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंसेज के कारण फिल्म छोड़ी. हालांकि प्रोड्यूसर बॉनी कपूर ने इन खबरों को नकारते हुए कहा:
"हां, डेट की समस्या जरूर है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है जिसे क्रिएटिव डिफरेंसेज कहा जाए. हम अब भी डेट्स मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं." लेकिन अब जब वरुण भी प्रोजेक्ट से हट चुके हैं, तो फिल्म की लीड स्टारकास्ट लगभग बिखरती नजर आ रही है.
2005 में आई ‘नो एंट्री’ सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की तिकड़ी के साथ एक बड़ी हिट थी. इसके सीक्वल के लिए मेकर्स ने यंग स्टार्स की नई तिकड़ी तैयार की थी - वरुण, अर्जुन और दिलजीत. लेकिन अब लगातार हो रहे बदलावों ने फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जहां अर्जुन कपूर अभी भी फिल्म के साथ जुड़े हुए हैं, वहीं मेकर्स को बाकी दो लीड रोल्स के लिए नई स्टार कास्ट तलाशनी होगी.
वरुण धवन इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, जिनमें शामिल हैं:
भेड़िया 2 बॉर्डर 2 है जवानी तो इश्क होना है दिनेश विजन के साथ एक नया अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट
इन सबके चलते वरुण के लिए 'नो एंट्री 2' में समय निकाल पाना मुश्किल हो गया.
‘नो एंट्री 2’ को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट आज भी बरकरार है, लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बार-बार आ रही खबरें इस प्रोजेक्ट को अनिश्चितता की ओर धकेल रही हैं. क्या मेकर्स इस बार फिर से एक सुपरहिट कास्टिंग प्लान कर पाएंगे? या यह फिल्म भी सिर्फ अनाउंसमेंट तक ही सिमट कर रह जाएगी?
फिलहाल, फैन्स को इंतजार है एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट का, जो इस सस्पेंस को खत्म करे.