Dhurandhar OTT: इन दिनों बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ है. यह फिल्म एक स्पाई-थ्रिलर है और इसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है. लंबे समय से फिल्म का इंतजार हो रहा है. पहले इसके टीजर, फिर ट्रेलर और उसके बाद गानों ने रिलीज से पहले ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है. फैंस खासतौर पर रणवीर सिंह को स्पाई एजेंट के रोल में देखने के लिए उत्साहित हैं. अब फिल्म की ओटीटी रिलीज के बारे में भी जानकारी सामने आई है.
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. थिएटर में फिल्म देखने के शौकीनों के लिए यह दिन खास रहेगा. लेकिन कुछ लोग ओटीटी पर ही फिल्में देखना पसंद करते हैं. ऐसे दर्शकों के लिए भी खबर है कि फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म कौन सा होगा और कब यह स्ट्रीम होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. फिल्म को थिएट्रिकल रन के बाद अगले साल ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया है. अनुमान है कि ‘धुरंधर’ 30 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. मेकर्स की तरफ से अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं आई है. फिल्म की बड़ी स्टारकास्ट और रोमांचक कहानी इसे दर्शकों के लिए और भी खास बनाती है.
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा कई बड़े कलाकार हैं:
आर माधवन
अर्जुन रामपाल
अक्षय खन्ना
संजय दत्त
इन सभी ने अपने किरदारों के जरिए फिल्म की कहानी को मज़बूत बनाया है. इसके अलावा, सारा अर्जुन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. यह उनका लीड डेब्यू फिल्म है और वह रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी.
‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है. चाहे आप थिएटर में देखना चाहें या ओटीटी पर, दोनों ही विकल्प जल्द ही उपलब्ध होंगे. फिल्म की स्टारकास्ट और रोमांचक स्पाई कहानी इसे बॉक्स ऑफिस पर और ओटीटी पर दोनों जगह ध्यान खींचने वाली बना रही है.