टीवी का सबसे चर्चित और विवादों से घिरा रियलिटी शो बिग बॉस 19 हर दिन नए मोड़ ले रहा है. शो के फिनाले में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं और इस बीच घर के अंदर फैमिली वीक का दौर चल रहा है. दर्शकों की उत्सुकता धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है. इसी माहौल में एक बड़ी खबर ने फैंस का ध्यान खींच लिया, तान्या मित्तल को बिग बॉस के घर में रहते हुए ही एक बड़ा टीवी शो ऑफर हो गया.
जहां एक तरफ कुनिका सदानंद का शो से एविक्शन फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा, वहीं दूसरी तरफ तान्या के लिए ये हफ्ता किसी जैकपॉट से कम नहीं रहा.
कुछ दिन पहले वीकेंड का वार में मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर शो में पहुंचीं. उन्होंने कंटेस्टेंट्स से खुलकर बातचीत की और खासतौर पर तान्या मित्तल में अपनी दिलचस्पी दिखाई. एकता पहले भी इशारा कर चुकी थीं कि वे अपने सुपरनैचुरल फ्रेंचाइज़ नागिन के लिए नए चेहरे की तलाश में हैं, और तान्या उनकी पहली पसंद बनती दिख रही थीं. अब, एक बार फिर एकता कपूर घर में आईं और उन्होंने तान्या को घर बैठे-बैठे उनके अगले टीवी शो का ऑफर दे दिया.
तान्या के लंबे समय से टीवी में काम करने के सपने रहे हैं और उन्होंने कई बार घरवालों से कहा भी था कि वे डेली सोप में अपना करियर बनाना चाहती हैं. इसलिए यह खबर सुनकर उनकी खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई. फैंस भी अब तान्या को रियलिटी शो से निकलकर टीवी की दुनिया में चमकते देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं.
ग्रैंड फिनाले में बहुत कम दिन बचे हैं, इसलिए घर के अंदर टेंशन भी चरम पर है. कुनिका सदानंद के बाहर होने के बाद घर में अब सिर्फ चुनिंदा कंटेस्टेंट रह गए हैं और हर किसी की नजर अब ट्रॉफी पर टिकी है.
शो से अब तक बाहर हो चुके नामों में शामिल हैं, नतालिया जानोसजेक, नगमा मिराजकर, आवेज दरबार, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, बसीर अली, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और हाल ही में कुनिका सदानंद.
आने वाले एपिसोड्स में ड्रामा, इमोशन और गेमप्ले और भी तेज होने वाला है.
शो का हिस्सा रहते हुए एकता कपूर जैसा बड़ा ऑफर मिलना किसी भी कंटेस्टेंट के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. तान्या अब न केवल दर्शकों की फेवरेट बनती जा रही हैं, बल्कि बाहर निकलते ही उनके करियर का नया सफर भी शुरू होने वाला है.
रियलिटी शो की लोकप्रियता और मेकर्स का ये भरोसा यह साबित करता है कि तान्या का बिग बॉस 19 का सफर अब तक बेहद प्रभावशाली रहा है. फिनाले में क्या होगा, किसे मिलेगा ताज, यह अभी किसी को नहीं पता — लेकिन तान्या के लिए यह हफ्ता बिना ट्रॉफी के भी जीत जैसा ही है.