Logo

16 लोगों के खिलाफ अकेली तान्या मित्तल! बिग बॉस 19 के बाद दुबई हुईं इमोशनल, वीडियो ने मचाया बवाल

Danube Bigg Boss Party: बिग बॉस सीजन 19 खत्म हुए भले ही एक महीना हो गया हो, लेकिन शो से जुड़े चर्चे अब भी थमे नहीं हैं. दुबई में डैन्यूब प्रॉपर्टीज की सक्सेस पार्टी के दौरान तान्या मित्तल ने बिग बॉस के घर में बिताए अपने मुश्किल दिनों को याद किया.

👤 Ashwani Kumar 07 Jan 2026 02:32 PM

‘बिग बॉस सीजन 19’ को खत्म हुए भले ही एक महीना हो चुका हो, लेकिन शो की चर्चा और कंटेस्टेंट्स का जलवा अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में दुबई में रियल एस्टेट कंपनी डैन्यूब प्रॉपर्टीज की ओर से एक शानदार सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें बिग बॉस 19 के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए. इस पार्टी से जुड़े वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

दुबई में दिखा बिग बॉस सितारों का जलवा

पार्टी के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां ज्यादातर सितारे एक ही बस में पहुंचे, वहीं तान्या मित्तल अपनी कार से इवेंट में पहुंचीं. दुबई पहुंचते ही सभी सितारों के ग्लैमरस लुक ने फैंस का ध्यान खींच लिया. पार्टी में केक कटिंग से लेकर डांस और मस्ती तक, हर पल कैमरों में कैद हुआ.

तान्या मित्तल ने खोला बिग बॉस का दर्दनाक सच

इस इवेंट की सबसे ज्यादा चर्चा तान्या मित्तल के बयान को लेकर हुई. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में डैन्यूब के ओनर रिजवान यह कहते नजर आए कि उन्हें लगा था कि तान्या बिग बॉस की विजेता होंगी, लेकिन गौरव ने पहले ही जीत की भविष्यवाणी कर दी थी.

इसके बाद जब तान्या से पूछा गया कि जब पूरा घर उनके खिलाफ था, तब उन्होंने खुद को कैसे संभाला, तो तान्या भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में 16-17 लोग मिलकर उनका मजाक उड़ाते थे. उनकी बातों, पहनावे और यहां तक कि उनके घर तक पर सवाल उठाए गए.

“वो वक्त मेरी अग्निपरीक्षा था” – तान्या

तान्या ने कहा कि जब हर कोई आपको झूठा कहे, उस बात के लिए जिसे आप बचपन से जीते आए हों, तो बहुत तकलीफ होती है. उन्होंने बताया कि उस माहौल से बचने के लिए कई बार उन्हें खुद से या पेड़ों से बात करनी पड़ती थी. यह कोई शौक नहीं, बल्कि खुद को मानसिक रूप से बचाने का तरीका था.

उन्होंने यह भी कहा कि वह जिंदगी में पहले ही बहुत सी अग्निपरीक्षाएं दे चुकी हैं और अब सिर्फ अच्छी यादें अपने साथ लेकर आगे बढ़ना चाहती हैं. तान्या ने ईश्वर से यही प्रार्थना की कि कोई भी इंसान ऐसी स्थिति से न गुजरे.

पार्टी में मस्ती, डांस और म्यूजिक का तड़का

जहां एक ओर तान्या की बातें भावुक कर गईं, वहीं पार्टी में मस्ती भी भरपूर रही. गौरव खन्ना ने तान्या की मिमिक्री कर सबको हंसाया और अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ डांस किया. अवेज दरबार, नगमा और कई अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी डांस फ्लोर पर धमाल मचाया.

अमाल मलिक बने पार्टी की जान

इस पार्टी की सबसे बड़ी हाईलाइट रहे सिंगर अमाल मलिक. उन्होंने सफेद पियानो पर बैठकर अपनी दोस्त नीलम गिरी के लिए एक रोमांटिक गाना गाया. अमाल की धुन सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए और नीलम भी शर्म से लाल हो गईं.